skip to Main Content

इसरो के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम “युविका 2019” का उद्घाटन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के. सिवान ने 13 मई, 2019 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र (SDSC) में युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम “युविका 2019” का उद्घाटन किया। 13 मई से 26 मई, 2019 तक दो सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र भाग ले रहे हैं।

उद्देश्य:
इसरो के इस युवा विज्ञानी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अन्तरिक्ष टेक्नोलॉजी, अंतिरक्ष विज्ञान तथा उपयोग के आधारभूत पहलुओं से परिचित करवाना है।


युविका 2019” से सम्बंधित मुख्य बिंदु:

    • इस कार्यक्रम को इसरो के चार केन्द्रों विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) तिरुवनंतपुरम, यूआरराव उपग्रह केंद्र बेंगलुरु, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी) अहमदाबाद और उत्तर-पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) शिलोंग में आयोजित किये जायेंगे।
    • युवा विज्ञानी कार्यक्रम में दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किया जायेगा। इसके तहत 8वीं पूरी कर चुके तथा 9वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्रों को चुना जायेगा।


    • कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्रों को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र भी ले जाया जायेगा।
    • युवा विज्ञानी कार्यक्रम के लिए देशभर से 100 छात्रों का चयन किया जायेगा और उन्हें सैटेलाइट निर्माण की व्यावहारिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

    • ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को इस कार्यक्रम के लिए विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। यात्रा तथा बोर्डिंग का सारा व्यय इसरो द्वारा उठाया जायेगा।
    • चयनित छात्रों को इसरो के केन्द्रों में ले जा उन्हें वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ वार्तालाप का अवसर मिलेगा।

    • इस कार्यक्रम के लिए प्रति वर्ष प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से तीन छात्रों को चुना जायेगा, इसमें सीबीएसई, आईसीएसई तथा राज्य पाठ्यक्रम पर आधारित छात्रों को शैक्षणिक प्रदर्शन तथा अन्य गतिविधियों के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा।
    • यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के “जय विज्ञान, जय अनुसन्धान” विचार की तर्ज़ पर लॉन्च किया गया है।



पंजीकरण प्रक्रिया:
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) द्वारा लॉन्च इस युवा विज्ञानी कार्यक्रम के पंजीकरण के लिए 25 मार्च से लेकर 3 अप्रैल के बीच आवेदन की तिथि रखी गई थी। आवेदन की सुविधा इसरो की आधिकारिक वेबसाइट https://yuvika.isro.gov.in/yuvika/  के माध्यम से उपलब्ध थी।

ग़ौरतलब है कि इसरो द्वारा देश के विभिन्न भागों में छह इन्क्यूबेशन केन्द्रों – उत्तरी, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य तथा उत्तर-पूर्व, की स्थापना की जाएगी। इसके तहत पहले केंद्र की स्थापना त्रिपुरा के अगरतला में की गयी थी। इन केन्द्रों में छात्रों द्वारा भी अनुसन्धान एवं विकास कार्य कर किये जा सकेंगे।

















This Post Has 143 Comments
  1. Status Liker, auto liker, Photo Liker, Photo Auto Liker, autolike, Auto Like, Working Auto Liker, Autoliker, Status Auto Liker, Increase Likes, auto like, ZFN Liker, Autolike International, Autolike, autoliker, Autoliker, Auto Liker

  2. My partner and I stumbled over here by a different web address
    and thought I may as well check things out.
    I like what I see so now i am following you. Look forward to finding
    out about your web page for a second time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top