आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के लिए बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसकी जानकारी 15 अप्रैल, 2019 को बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर दी गई।
बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन, अनुभव, क्षमताओं का आकलन करने के बाद यह टीम तैयार की गई है। इसके तहत भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे और मुख्य कोच रवि शास्त्री होंगे।
इस 15 सदस्यीय टीम इंडिया में रोहित शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। एम.एस. धोनी के स्थान पर विकेट कीपर के विकल्प के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है। अंबाती रायडू और ऋषभ पंत को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, जबकि विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने सदस्यों का ऐलान किया।
चयनित भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ दो बार ही आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है। पहली बार 1989 में आलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जबकि दूसरी बार 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका के ख़िलाफ़।
मुख्य बिंदु:
- आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 बारहवीं क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता होगी।
- इस विश्व कप का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई, 2019 के बीच इंग्लैंड और वेल्स में किया जायेगा।
- इंग्लैंड पांचवीं बार इस विश्व कप की मेज़बानी करेगा।
- टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच कुल 48 वनडे मैच खेले जाएंगे।
- इस बार टूर्नामेंट राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा जिसके तहत सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक बार जरूर भिड़ेंगी।
- टूर्नामेंट का पहला मैच ओवल में जबकि फाइनल मैच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
- भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेलेगी।
विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) क्रिकेट विश्व कप एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप है। पहला विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। आईसीसी द्वारा प्रत्येक चार साल में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। यह टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज़्यादा देखी गयी खेल स्पर्धाओं में से एक है।