डीएमएफ/पीएमकेकेकेवाई पर प्रथम राष्ट्रस्तरीय कार्यशाला का नई दिल्ली में आयोजन
केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में ज़िला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ)/ प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) पर प्रथम राष्ट्रस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएमएफ/पीएमकेकेकेवाई पर अपनी तरह की यह पहली कार्यशाला है।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य डीएमएफ के कार्यान्वयन में तेज़ी लाने और डीएमएफ के कार्यान्वयन में चुनौतियों के समाधान हेतु कार्यनीतियां विकसित करने, लेखा-परीक्षा एवं समायोजन, पीएमकेकेकेवाई दिशा-निर्देशों को बेहतर बनाने, प्रभावित लोगों तथा क्षेत्रों की पहचान करने के मानदंड आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना था।
कार्यशाला के दौरान माननीय केंद्रीय खान मंत्री ने ‘ट्रांस्फॉर्म माइनिंग’नामक पुस्तिका का विमोचन किया जिसमें ज़िलों में कार्यान्वित विकास परियोजनाओं व उनके तहत उपयोग की गई धनराशि को दर्शाने के साथ-साथ इसमें खनन प्रभावित ज़िलों में डीएमएफ के उपयोग की श्रेष्ठ परिपाटियों को भी दर्शाया गया है।