skip to Main Content

विश्व पशु चिकित्सा दिवस-2019

 

दुनियाभर में 27 अप्रैल, 2019 को विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day) मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय था- “टीकाकरण का महत्त्व” (Value of Vaccination) । प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला यह दिवस अप्रैल महीने का अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। वर्ष 2018 का विश्व पशु चिकित्सा दिवस 28 अप्रैल को मनाया गया था जिसका विषय था- The Role of the Veterinary Profession in Sustainable Development to Improve Livelihoods, Food Security And Safety.

 

उद्देश्य:
इस दिवस का उद्देश्य पशु चिकित्सालयों में पशुओं में पाए जाने वाले जीवाणुओं का दवाओं के प्रति प्रतिरोध के बारे में जागरूकता फैलाना है।

 

इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरुकता और खनन कार्य सहायता दिवस-2019

 

मुख्य बिंदु:

  • विश्व पशु चिकित्सा संघ (World Veterinary Association-WVA) द्वारा हर साल अप्रैल महीने का अंतिम शनिवार को इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
  • वर्ष 2000 से डब्ल्यूवीए द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जा रहा है।
  • डब्ल्यूवीए के अनुसार, टीकाकरण पशु चिकित्सा के लिए एक आवश्यक उपकरण है, पशु स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देता है तथा यह कई जूनोटिक रोगकारकों के प्रति मनुष्यों को होने वाले जोखिम को कम करता है।
  • इस दिवस के लिए यह विषय चुनने का उद्देश्य पशु चिकित्सा के लिये टीकाकरण की महत्ता की आवश्यकता को समझाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top