21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया
संयुक्त राष्ट्र द्वारा पर्यावरणीय स्थिरता और खाद्य सुरक्षा में वनों के महत्व और महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मनाया जाता है। वर्ष 2019 के इस अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय था- “वन और शिक्षा” (Forest and Education) ।
यह दिवस लोगों को यह जानने का अवसर उपलब्ध कराता है कि किस प्रकार वनों का प्रबंध किया जाए तथा अनेक उद्देश्यों के लिए टिकाऊ रूप से उनका सदुपयोग कैसे किया जाए।
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लाभ के लिए सभी प्रकार के वनों के टिकाऊ प्रबंध, संरक्षण तथा विकास को सुदृढ़ बनाना है।
विदित हो कि विश्व का लगभग 31 फीसद भू भाग वनों से आच्छादित है। ये वन क्षेत्र 80 फीसद से अधिक पशुओं की प्रजातियों, पौधों और कीटों का आवास हैं। विश्व के क़रीब 1.6 बिलियन लोग अपने जीवन के लिए वनों पर निर्भर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests):
दुनियाभर में वनों और जंगलों के पेड़ों के सभी प्रकार के महत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2012 में 21 मार्च को वैश्विक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके पश्चात् पहला “अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस” 8 दिसंबर, 2012 में बाली (इंडोनेशिया) में 13वें कोप सम्मलेन के दौरान मनाया गया था।