अप्रैल 2019 के करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर
प्र. गूगल के भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। राजन के स्थान पर अब किसे गूगल इंडिया का अंतरिम कार्यभार सौंपा गया है?
(a) मनु साहनी (b) विकास अग्निहोत्री
(c) वरुण शर्मा (d) राजीव देहरान
उत्तर (b): राजन के स्थान पर अब विकास अग्निहोत्री को गूगल इंडिया का अंतरिम कार्यभार सौंपा गया है। विकास अभी सेल्स निदेशक हैं। राजन आनंदन इस (अप्रैल) महीने के अंत तक गूगल में अपने पद पर बने रहेंगे। ये पिछले आठ सालों से गूगल से जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने कंपनी में कई पदों को संभाला। इन्होंने वर्ष 2011 में यह पद संभाला था। गूगल से पहले ये माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। राजन डेल और मैकेंज़ी के साथ भी काम कर चुके हैं।
प्र. देश के किन दो सरकारी बैंकों का 01 अप्रैल, 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में विलय हो गया?
(a) बैंक ऑफ़ इंडिया और देना बैंक (b) विजया बैंक और देना बैंक
(c) विजया बैंक और केनरा बैंक (d) आंध्रा बैंक और इलाहाबाद बैंक
उत्तर (b): विजया बैंक (Vijaya Bank) और देना बैंक (Dena Bank) का 01 अप्रैल, 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में विलय हो गया है। इस विलय के प्रभावी होने के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। इस विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 18 हो गई है।
प्र. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 01 अप्रैल, 2019 को अंतरिक्ष में निम्नलिखित में से किस भारतीय रॉकेट पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल के ज़रिये इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट एमिसैट (EMISAT) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया?
(a) PSLV-C43 (b) PSLV-C44
(c) PSLV-C45 (d) PSLV-C46
उत्तर (c): इसरो ने PSLV-C45 द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट एमिसैट (EMISAT) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। एमिसैट के साथ 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए। इस मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 9:27 पर लॉन्च किया गया। यह इसरो का 47वां पीएसएलवी प्रोग्राम तथा इसरो का ऐसा पहला प्रोग्राम है, जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है। एमीसैट इसरो के मिनी उपग्रह-2 के आधार पर निर्मित है। इसका भार लगभग 436 किलोग्राम है।
प्र. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किसे 01 अप्रैल, 2019 को अपना आगामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है?
(a) राजन आनंदन (b) राहुल राजपूत
(c) रमेश राणा (d) मनु साहनी
उत्तर (d): ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु साहनी आईसीसी के सीईओ नियुक्त किये गए हैं। इस पद के लिए मनु साहनी ने तत्काल प्रभाव से पूर्व सीईओ डेविड रिचर्डसन का स्थान लिया है। बता दें कि वर्तमान में साहनी 2023 के बाद होने वाले विश्व कप के लिए ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों पर काम कर रहे हैं।
प्र. हाल ही में चर्चा में रही ‘सेल्वाडोर मुंडी’ क्या है?
(a) एक पेंटिंग (b) एक रॉकेट
(c) एक ग्रह (d) एक द्वीप
उत्तर (a): मोनालिसा का ‘धार्मिक’ स्वरूप मानी जाने वाली ईसा मसीह की पेंटिंग “सेल्वाडोर मुंडी” हाल ही में ग़ायब हो गई है। नवंबर 2017 में हुई एक नीलामी में यह पेंटिंग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड 3,152 करोड़ रुपए की बोली लगाकर ख़रीदी गई थी। इस नीलामी के एक माह बाद इस पेंटिंग को अबु धाबी के संस्कृति विभाग द्वारा कथित रूप से सितम्बर 2018 में भव्य रूप से प्रदर्शित करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब इस पेंटिंग के बारे में किसी को पता नहीं है। यह पेंटिंग प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्दो दा विंची द्वारा 16वीं शताब्दी में बनाई गई थी। माना जाता है कि 1649 तक यह इंग्लैंड के राजा चार्ल्स प्रथम के पास रही। इसके बाद 18वीं शताब्दी के अंत के आस-पास के बाद से इतिहास में इसका उल्लेख नहीं मिलता है। लेकिन 19वीं शताब्दी में यह ब्रिटेन के एक उद्योगपति के पास पाई गई थी।
प्र. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहीम चलाने वाली ज़ुज़ाना कैपुतोवा (Zuzana Čaputová) निम्नलिखित में से किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
(a) ब्राज़ील (b) स्लोवाकिया
(c) स्पेन (d) नीदरलैंड्स
उत्तर (b): स्लोवाकिया में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहीम चलाने वाली ज़ुज़ाना कैपुतोवा (Zuzana Čaputová) स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं। कैपुतोवा ने राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोटों की गिनती में हरा कर यह जीत दर्ज की। इन्होंने 58 प्रतिशत मत हासिल किये। ये 15 जून, 2019 को पद की शपथ ग्रहण करेंगी। ज़ुज़ाना उदारवादी व ग़ैर-राजनितिक दल ‘प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी’ की सदस्य हैं। उनकी जीत से पहले पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं थी। इसके पहले ज़ुज़ाना ने भी कभी चुनाव नहीं लड़ा था। ये पेशे से एक वकील हैं। विदित हो कि ज़ुज़ाना से पूर्व इवेता रादिकोवा, 2010 से 2012 तक, देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।
प्र. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर लिखी गई किताब “कमांडर इन चीट: हाउ गोल्फ एक्सप्लेन्स ट्रम्प”( Commander in Cheat: How Golf Explains Trump) का 02 अप्रैल, 2019 को विमोचन किया गया। इनमें से कौन इसके लेखक हैं?
(a) रिक रीली (Rick Reilly) (b) ज्यां ड्रेज़ (Jean Drèze)
(c) ज्यूल्स वर्न (Jules Verne) (d) मायकल वोल्फ़ (Michael Wolff)
उत्तर (a): अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में खेल लेखक रिक रीली (Rick Reilly) द्वारा लिखी गई है। इस किताब के हवाले से दावा किया गया है कि ट्रम्प द्विपक्षीय संधि, व्यापारिक करार आदि से लेकर गोल्फ के मैदान तक में धोखाधड़ी करते हैं। यह पुस्तक रीली द्वारा उन दर्जनों खिलाड़ियों से बातचीत के आधार पर लिखी गई है, जो ट्रंप के साथ खेल चुके हैं। रिक रीली का मूल नाम रिचर्ड पॉल रीली (Richard Paul Reilly) है और ये एक अमेरिकी खेल लेखक हैं।
प्र. विश्व ऑटिज़्म जागरुकता दिवस (World Autism Awareness Day) 2019 में किस तिथि को मनाया गया?
(a) 31 मार्च, 2019 को (b) 01 अप्रैल, 2019 को
(c) 02 अप्रैल, 2019 को (d) 03 अप्रैल, 2019 को
उत्तर (c): विश्व ऑटिज़्म जागरुकता दिवस 02 अप्रैल, 2019 को विश्वभर में मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का विषय था- “सहायक तकनीक, सक्रिय भागीदारी” (Assistive Technologies, Active Participation)। इस दिवस का उद्देश्य ऑटिज़्म से ग्रस्त बच्चों तथा बड़ों के जीवन में सुधार हेतु कदम उठाना तथा उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में सहायता प्रदान करना है। वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 02 अप्रैल को विश्व ऑटिज़्म जागरुकता दिवस के रूप में घोषित किया गया था। विश्व ऑटिज़्म दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वास्थ्य संबंधी मनाये जाने वाले चार दिवसों में से एक है।
प्र. हाल ही में किस ब्रांड ने अपना वार्षिक टर्नओवर 33 हज़ार करोड़ रु. दर्ज किया?
(a) अमूल (b) अडानी
(c) टाटा (d) इमामी
उत्तर (a): अमूल ब्रांड से दुग्ध और दुग्ध उत्पादों के कारोबार वाले ‘गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन’ (जीसीएमएमएफ़) ने 2018-19 के पूर्ण होने के साथ ही अपने वार्षिक टर्नओवर का सर्वोच्च स्तर प्राप्त किया। जीसीएमएमएफ़ का इस वर्ष का सालाना टर्नओवर 33 हज़ार करोड़ रुपए रहा जोकि पिछले साल की अपेक्षा 13 फ़ीसदी ज़्यादा है। अमूल भारत का एक दुग्ध सहकारी आन्दोलन है और इसका मूल आणंद (गुजरात) में है। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी। यह एक ब्रान्ड नाम है जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबन्धन में चलता है।
प्र. विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए कंधमाल हल्दी को 1 अप्रैल, 2019 को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया। कंधमाल किस भारतीय राज्य का एक ज़िला है?
(a) केरल (b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार (d) ओडिशा
उत्तर (d): कंधमाल हल्दी ओडिशा के आदिवासी किसानों द्वारा उगाई जाती है। इस ज़िले की लगभग 15 फ़ीसदी आबादी हल्दी की खेती से जुड़ी हुई है। जीआई टैग प्राप्त हो जाने से इस हल्दी को अब विश्व बाज़ार में एक स्वतंत्र स्थान मिल जायेगा। इस हल्दी के पंजीकरण हेतु कंधमाल अपेक्स स्पाइसेज़ एसोसिएशन फॉर मार्केटिंग ने दिसंबर 2018 में आवेदन किया था। भौगोलिक संकेत किसी भी उत्पाद के लिए वह चिन्ह होता है जो उसकी विशेष भौगोलिक उत्पत्ति, गुणवत्ता और पहचान के लिए दिया जाता है और यह सिर्फ उसकी उत्पत्ति के आधार पर होता है। इससे पहले हाल ही में केरल स्थित इडुक्की ज़िले के पारंपरिक मरयूर गुड़ और भारतीय कॉफ़ी कुर्ग अरेबिका (Coorg Arabica) सहित कॉफ़ी की पांच किस्मों को भी भौगोलिक संकेतक प्रदान किया गया है।
प्र. भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) गदा हासिल की। यह लगातार कौन-सा साल है जब भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने पास बरक़रार रखी है?
(a) तीसरा (b) चौथा (c) पांचवां (d) छठा
उत्तर (a): यह लगातार तीसरा साल है जब भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने पास बरक़रार रखी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस बात की जानकारी 01 अप्रैल, 2019 को दी। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर रही जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया को इनाम के रूप में 10 लाख डॉलर (क़रीब 6.92 करोड़ रुपए) मिलेंगे। न्यूज़ीलैंड को पांच लाख डॉलर (लगभग 3.46 करोड़ रुपए) की राशि दी जाएगी।
- रैंकिंग में भारतीय टीम 116 अंकों के साथ शीर्ष पर रही।
- न्यूज़ीलैंड की टीम ने 108 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका 105 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
- भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इस साल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान बनाये रखा है।
- भारतीय टीम ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद टेस्ट सीरीज़ पर क़ब्ज़ा भी जमाया था।
- दक्षिण अफ्रीका को दो लाख डॉलर और ऑस्ट्रेलिया को एक लाख डॉलर की राशि इनाम स्वरूप मिलेगी।
बता दें कि यह गदा उस टीम को दी जाती है जो एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख़ तक टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) में शीर्ष स्थान पर रहती है।
प्र. हाल ही में चर्चा में रही किताब ‘जनादेश : जनता का आदेश’ इनमें से किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) सोनिया गाँधी (b) वीर सांघवी
(c) राजनाथ सिंह (d) किरेन रिजिजू
उत्तर (b): यह किताब वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी द्वारा लिखी गई है। सांघवी ने अपनी इस किताब में इंदिरा गांधी के उदय से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक की कई प्रमुख राजनीतिक घटनाओं एवं उसके पीछे की कहानियों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया है। यह पुस्तक भारतीय राजनीति के बारे में एक कैप्सूल की तरह है। यह किताब 1971 के बाद के उन आम चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने भारत की शक्ल तय की। यह पुस्तक सांघवी की मूल अंग्रेजी पुस्तक ‘मैन्डेट: विल ऑफ द पीपल’ का हिंदी अनुवाद है। किताब की अनुवादक हिंदी की चर्चित लेखिका और पत्रकार अनु सिंह चौधरी हैं। किताब में ख़ुलासा किया गया है कि जब राजीव गांधी पर प्रधानमंत्री बनने का दबाव चल रहा था तब सोनिया गांधी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। ‘मैन्डेट: विल ऑफ द पीपल’ किताब वर्ष 2015 में आई थी।
प्र. अपने दबंग तेवर के लिए हाल ही में चर्चा में रही ‘लेडी सिंघम’ के उपनाम से मशहूर प्रीति चंद्रा निम्नलिखित में से किस जगह की पुलिस अधीक्षक (SP) हैं?
(a) भोपाल (b) लखनऊ
(c) करौली (d) पुणे
उत्तर (c): करौली, राजस्थान का एक ऐतिहासिक नगर है। बीहड़ और दस्युओं के प्रभाव वाले इस ज़िले के डांग क्षेत्र में जहाँ कोई आईपीएस नहीं जाना चाहता है वहां ये महिला आईपीएस ढाई माह में सात से ज़्यादा डकैत पकड़ चुकी हैं। अवैध खनन के लिए कुख्यात इन बीहड़ के जंगलों में डकैतों के ख़िलाफ़ चलाये गए हर अभियान में ये लेडी अफ़सर ख़ुद मोर्चा संभालती हैं।
प्र. हाल ही में निम्नलिखित में से किस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मच्छरों द्वारा मनुष्य या अन्य प्राणियों का पता लगाने में मदद करने वाले रिसेप्टर का पता लगाया है?
(a) ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी (b) फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
(c) मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी (d) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
उत्तर (b): इस सन्दर्भ में करेंट बायोलॉजी (Current Biology) जर्नल में हाल ही में प्रकाशित फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो. मैथ्यू डिजेनारो और उनके सहयोगियों के एक शोधपत्र में यह ख़ुलासा किया गया है कि मच्छर के एंटिना में ऐसा रिसेप्टर होता है जो मानव के पसीने से निकलने वाले लेक्टिक एसिड को खोजने की क्षमता रखता है। कार्बन डाईऑक्साइड की मौजूदगी, गर्मी और शरीर की गंध के ज़रिये मच्छर मनुष्य तक पहुँचते हैं। साथ ही प्रो. डिजेनारो ने बताया कि उन्होंने एक सरल टेस्ट के ज़रिये जाना कि मच्छर का आईआर8ए रिसेप्टर लेक्टिक एसिड पर प्रतिक्रिया देता है। इनके अनुसार, हालांकि यह दशकों पहले पता लगाया जा चुका है कि मच्छरों को मानव के पसीने में मौजूद लेक्टिक एसिड आकर्षित करता है, किन्तु इस रहस्य की जानकारी नहीं थी की यह क्यों और कैसे होता है।
प्र. रूस की चौथी सबसे अमीर महिला कहलाने वाली किस महिला की हाल ही में एक विमान हादसे में मौत हो गई?
(a) ज़ुज़ाना कैपुतोवा (b) एलिस वॉल्टन
(c) नतालिया फिलेवा (d) यांग हुयीयान
उत्तर (c): रूस की चौथी सबसे अमीर महिला और रूसी उड्डयन उद्योग में ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर नतालिया फ़िलेवा (Natalia Fileva) की एक विमान हादसे में मौत हो गई। 55 वर्षीया नतालिया रूसी एयरलाइन्स “एस7” (S7 Airlines) की मालकिन थीं। एस7 रूस की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है। इस एयरलाइन को “साइबेरिया एयरलाइंस” भी कहा जाता है। कंपनी के बेड़े में 96 विमान हैं। यह विमानन कंपनी दुनिया के 26 देशों के 181 शहरों में अपनी सेवाएं देती है।
प्र. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 1 अप्रैल, 2019 को किस नाम से अपनी एक नई पार्टी का ऐलान किया?
(a) लालू मोर्चा (b) लालू-राबड़ी मोर्चा
(c) यादव मोर्चा (d) यादव-बन्धु मोर्चा
उत्तर (b): तेज प्रताप यादव ने 1 अप्रैल, 2019 को अपनी नई पार्टी “लालू-राबड़ी मोर्चा” का ऐलान किया। इस सन्दर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेज प्रताप ने अपने “लालू-राबड़ी मोर्चा” बैनर के तले महागठबंधन के प्रत्याशियों के विरुद्ध चार उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की। दरअसल, तेज प्रताप दो संसदीय सीटों ‘जहानाबाद’ व ‘शिवहर’ पर अपनी पसंद के प्रत्याशी चाहते थे साथ ही वे आरजेडी की ओर से सारण लोकसभा सीट पर चंद्रिका राय को प्रत्याशी बनाए जाने का भी विरोध कर रहे थे। चंद्रिका राय तेज प्रताप के ससुर हैं।
प्र. किस राज्य सरकार द्वारा राज्य की नदियों को प्रदूषित करने पर 2 अप्रैल, 2019 से एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा?
(a) उत्तर प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश (d) मध्य प्रदेश
उत्तर (c): हिमाचल प्रदेश में अब यदि कोई नदियों को प्रदूषित करते हुए पकड़ा जाता है तो उससे एक लाख रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की रकम सारे मापदंडों को ध्यान में रखते हुए तय की जाएगी। इससे जुर्माने की यह रकम बढ़ भी सकती है। राज्य में यह क़ानून 2 अप्रैल, 2019 से लागू होगा। पहले चरण में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दूषित सात नदियों की मॉनिटरिंग करेगा। इसमें अश्वनी, गिरी, पब्बर, मारकंडा, सुखना, सिरसा और ब्यास नदियां शामिल हैं।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन नदियों की मॉनिटरिंग की जाएगी और चैकिंग के दौरान यदि कोई नदियों को प्रदूषित करते हुए पाया गया तो उस पर उसी समय जुर्माना लगाया जाएगा।
प्र. किस प्रख्यात कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में इन्टरनेट से जुड़ी कार “हेक्टर” को भारतीय बाज़ार में उतारा है?
(a) एलजी मोटर्स (b) एमजी मोटर्स
(c) एसजी मोटर्स (d) एचजी मोटर्स
उत्तर (b): ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी हेक्टर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक़, यह भारत में पेश की गयी पहली ऐसी गाड़ी है जो इन्टरनेट से जुड़ी है। इस कार में आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से यह इन्टरनेट से जुड़ी कई तरह की सेवाएं देने में सक्षम है। एमजी हेक्टर 5जी के लिए तैयार इन्टरनेट प्रोटोकॉल वर्ज़न 6 (आईपीवी6) से लैस है।
प्र. रिसर्च एंड कंसलटेंसी फ़र्म टेक आर्क द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट में स्मार्टफ़ोन कंपनियों द्वारा साल 2019 में भारत में डिजिटल मार्केटिंग पर कितने करोड़ रुपए निवेश किये जाने की सम्भावना जताई गई है?
(a) 130 करोड़ रुपए (b) 230 करोड़ रुपए
(c) 330 करोड़ रुपए (d) 430 करोड़ रुपए
उत्तर (c): भारत में डिजिटल मीडिया ब्रांडिंग में तेज़ी लाने के उद्देश्य से स्मार्टफ़ोन कंपनियां इस साल डिजिटल मार्केटिंग पर 330 करोड़ रुपए रुपए ख़र्च करेंगी । जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 20 फ़ीसदी ज़्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक़, निवेश की जाने वाली कुल राशि का 72% मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर और 28% वेब प्लेटफ़ॉर्म पर ख़र्च किया जायेगा।
प्र. हाल ही में किस देश ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) सिनेमा की शुरुआत की है?
(a) जापान (b) अमेरिका
(c) चीन (d) फ़्रांस
उत्तर (c): चीन की राजधानी बीजिंग में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) सिनेमा की शुरुआत की गई है। 2,476 वर्गफ़ुट में बने इस सिनेमा में विशेष प्रकार की फ्यूचरिस्टिक चेयर्स लगाई गई हैं। इन चेयर्स की ख़ास बात यह है कि ये 360 डिग्री में घूम सकती हैं जिससे फ़िल्म देखने का लुत्फ़ कई गुना बढ़ जाता है। ध्यातव्य है कि दर्शकों को फ़िल्म देखने के लिए इन चेयर्स पर वीआर हेडसेट लगाकर बैठना होता है।
प्र. हाल ही में इनमें से किस देश द्वारा अपने यहां शरिया कानून लागू करने का निर्णय लिया गया है?
(a) ब्रुनेई (b) दुबई
(c) मलेशिया (d) इंडोनेशिया
उत्तर (a): ब्रुनेई ने अपने यहां जल्द ही नए शरिया कानून लागू करने का निर्णय लिया है। इनमें समलैंगिक यौन संबंधों और व्यभिचार के दोषियों को संगसार करने (पत्थर मारकर मौत के घाट उतारना) तथा चोरी करने पर हाथ-पैर काटने जैसी सज़ा देना शामिल है। ब्रूनेई के सुल्तान के अनुसार, देश में मज़बूत इस्लामिक शिक्षा का होना ज़रूरी है। दूसरी ओर, ब्रूनेई की इस विवादास्पद नई दंड संहिता की आलोचना करते हुए यूरोपीय संघ ने इसे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समझौते का उल्लंघन बताते हुए कहा है कि शरिया कानून के तहत स्वीकृत ‘क्रूर’ दंड प्रताड़ित करने के समान है।
प्र. मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा 8 अप्रैल, 2019 को जारी नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework -NIRF) इंडिया रैंकिंग 2019 में ओवरऑल श्रेणी में कौन-सा संस्थान शीर्ष पर रहा?
(a) आईआईटी बॉम्बे (b) आईआईटी मद्रास, चेन्नई
(c) आईआईटी दिल्ली (d) जेएनयू, नई दिल्ली
उत्तर (b): 8 अप्रैल, 2019 को मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इंडिया रैंकिंग का चौथा संस्करण जारी किया जिसमें आईआईटी मद्रास, चेन्नई ओवरऑल श्रेणी में शीर्ष स्थान पर रहा। रैंकिंग में दिल्ली 3 श्रेणियों में शीर्ष स्थान पर रही। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु पहले, मेडिकल में एम्स, कॉलेज केटेगरी में मिरांडा कॉलेज, फ़ार्मेसी संस्थानों में दिल्ली का जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय जबकि लॉ केटेगरी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु देश के नंबर वन संस्थान घोषित किये गए।
प्र. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा 08 अप्रैल, 2019 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इनमें से किसे लाइफटाइम कांट्रीब्यूशन टू मीडिया श्रेणी के तहत आइमा मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया?
(a) संजीव बजाज (b) देवी प्रसाद शेट्टी
(c) उदय शंकर (d) महेंद्र मोहन गुप्त
उत्तर (d): जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व दैनिक जागरण के संपादकीय निदेशक महेंद्र मोहन गुप्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लाइफटाइम कांट्रीब्यूशन टू मीडिया श्रेणी के तहत आइमा मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की 10 दिग्गज हस्तियों को भी आइमा मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड 2019 प्रदान किये गए जिनमें राजकुमार हिरानी, पवन गोयनका, संजीव बजाज, टी. कृष्णकुमार, संजीव सिंह, संजीव मेहता, देवी प्रसाद शेट्टी, उदय शंकर, प्रताप सी. रेड्डी और अज़ीम प्रेमजी शामिल हैं।
प्र. अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (International Rice Research Institute – IRRI) के वाराणसी स्थित केंद्र ने हाल ही में कम पानी में अधिक उपज देने वाले धान की नई प्रजाति का विकास किया है। इसका नाम है-
(a) DRR-40 (b) DRR-42
(c) DRR-44 (d) DRR-46
उत्तर (c): आईआरआर द्वारा विकसित DRR-44 नामक धान की यह नई किस्म सूखे की स्थिति में भी कुछ-न-कुछ (प्रति एकड़ ढाई से तीन टन) फसल देने में सक्षम होगी। धान की इस नई किस्म जल्दी ही किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिये संस्थान द्वारा नेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, कटक की स्वीकृति ली जा चुकी है। यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा केंद्र है जिसे आईआरआर द्वारा कृषि मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया जाता है। विदित हो कि आईआरआर के इस केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष दिसंबर में किया गया था।
प्र. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कंगला टोंगबी में हुए भीषण युद्ध की याद में 7 अप्रैल, 2019 को इसकी हीरक जयंती मनाई गई। कंगला टोंगबी का यह युद्ध किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
(a) तमिलनाडु (b) केरल
(c) मणिपुर (d) कर्नाटक
उत्तर (c): मणिपुर के कंगला टोंगबी में एडवांस ऑर्डिनेन्स डिपो (एओडी) के 221 आयुध कर्मियों द्वारा 6/7 अप्रैल, 1944 की रात को जापानी बलों के ख़िलाफ़ लड़े गए इस युद्ध को द्वितीय विश्व युद्ध के भयंकर युद्धों में से एक माना जाता है। इस युद्ध के सैनिकों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को कंगला टोंगबी यादगार समारोह मनाया जाता है।
प्र. निम्नलिखित में से किसने 6 अप्रैल, 2019 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला?
(a) भारती मित्तल (b) उदय कोटक
(c) विक्रम किर्लोस्कर (d) टी वी नरेंद्रन
उत्तर (c): किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम किर्लोस्कर ने 2019-20 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में राकेश भारती मित्तल का स्थान लिया है। जबकि टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन को सीआईआई का उपाध्यक्ष चुना गया है।
प्र. हाल ही में किस देश के ‘आर्क सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कोरल रीफ स्टडीज़’ के शोधकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन में पाया गया है कि वर्ष 2014-15 में मूंगे की इन चट्टानों को लगातार हुए दो चक्रवातों के हमले के कारण यहाँ की लगभग 80% वयस्क मूंगे की चट्टानें नष्ट हो गई थीं?
(a) इटली (b) ऑस्ट्रेलिया
(c) स्विट्ज़रलैंड (d) फ़्रांस
उत्तर (b): ऑस्ट्रेलिया के आर्क सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कोरल रीफ स्टडीज़ के शोधकर्त्ताओं के हालिया अध्ययन के मुताबिक़, लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन और बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग से इन चट्टानों के जमने व बनने का क्रम प्रभावित होने लगा है। और इसी के चलते 2014-15 में मूंगे की इन चट्टानों को लगातार दो चक्रवातों का सामना करना पड़ा था, जिसकी वज़ह से यहाँ की लगभग 80% वयस्क मूंगे की चट्टानें नष्ट हो गई थीं। ध्यातव्य है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर लगभग 1.33 लाख वर्ग मील क्षेत्र में फैली ग्रेट बैरियर रीफ के कारण पर्यटन से देश को सालाना क़रीब 31 हज़ार करोड़ की आय होती है।
प्र. बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा 06 अप्रैल, 2019 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस द्वारा उन्हें निम्नलिखित किस संसदीय सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है?
(a) पटना साहिब (b) लखनऊ
(c) गाँधी नगर (d) भोपाल
उत्तर (a): कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। और उन्हें पटना साहिब संसदीय सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जहां वे भाजपा के उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के विरुद्ध लड़ेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा क़रीब तीन दशकों तक भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे। सिन्हा ने 1992 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।
प्र. भारतीय नौसेना के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के संयुक्त अनुसंधान और विकास कार्य करने हेतु भारतीय नौसेना ने निम्नलिखित में से किस संस्थान के साथ 05 अप्रैल, 2019 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया?
(a) सीएसआईआर (b) एनआईआरएफ
(c) डीआरडीओ (d) आईसीएसआर
उत्तर (a): यह एमओयू भारतीय नौसेना और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के बीच बातचीत के लिए एक औपचारिक ढांचा है। इस समझौते से मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, कंप्यूटर विज्ञान, प्रोपल्शन सिस्टम, मेटालर्जी और नैनोटेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और विकास गतिविधियों की सुविधा उपलब्ध होगी तथा भविष्य में नई तकनीकों के विकास और विचारों के आदान-प्रदान के लिए आधार तैयार होगा।
प्र. रॉयल बेल्जियन संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश में प्राचीन चार पैरों वाली व्हेल के जीवाश्म की खोज की गई है?
(a) दक्षिण अमेरिका में (b) पेरू में
(c) ऑस्ट्रेलिया में (d) स्वीडन में
उत्तर (b): वैज्ञानिकों द्वारा पेरू में खोजी गई यह उभयचर थी। इस व्हेल के पैर जालीदार होने के साथ ही खुरयुक्त थे और यह लगभग 4.3 करोड़ साल पहले ज़मीन पर चलती के साथ-साथ समुद्र में भी तैर लेती थी। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस अनोखी खोज से दुनियाभर में व्हेल के फैलाव और विकास के बारे में और अधिक जानने में मदद मिलेगी।
प्र. “कटिहार टू कैनेडी: द रोड लैस ट्रेवल्ड”( Katihar to Kennedy: The Road Less Travelled) नामक किताब का 5 अप्रैल, 2019 को लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) संजय कुमार (b) लक्ष्मी मित्तल
(c) गगन बगा (d) पार्थसारथी मुखर्जी
उत्तर (a): द लक्ष्मी मित्तल एंड फॅमिली साउथ एशियन इंस्टिट्यूट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय निदेशक संजय कुमार द्वारा लिखी गई यह आत्मकथा एक साधारण व्यक्ति की बिहार के छोटे से शहर कटिहार से निकलकर कैनेडी तक की विशिष्ट यात्रा की कहानी कहती है। इस किताब के ज़रिये लेखक ने उन सभी व्यक्तियों की कहानी बयां करने की कोशिश की है जो सीमित संसाधनों और अभावों के बावजूद भी स्वयं को परिष्कृत करते हैं और कामयाब होते हैं। यह पुस्तक वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है।