skip to Main Content

दिसंबर, 2018 में कुल सकल जीएसटी राजस्व 94,726 करोड़ रुपये रहा

वर्ष 2018 के दिसम्बर महीने में कुल कुल 94,726 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व संग्रह हुआ जिसमें सीजीएसटी 16,442 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,459 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 47,936 करोड़ रुपये (आयात पर संग्रह किये गये 23,635 करोड़ रुपये सहित) तथा चुंगी 7,888 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 838 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।

दिसम्बर 2018 महीने में नियमित अदायगी के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी हेतु 43,851 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी हेतु 46,252 करोड़ रुपये रहा।

31 दिसम्बर, 2018 तक नवम्बर 2018 माह के लिए दाखिल जीएसटीआर 3बी रिटर्न की कुल संख्या 72.44 लाख रही।

सरकार द्वारा नियमित अदायगी के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी को 18,409 करोड़ रुपये तथा एसजीएसटी को 14,793 करोड़ रुपये अदा किये गए। अस्थायी आधार पर केन्द्र के पास राज्य और केन्द्र के बीच 50:50 में उपलब्ध शेष आईजीएसटी से 18,000 करोड़ रुपये अदा किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top