अल्फाबेट की मार्च तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ कम होने से शेयर में 7 फ़ीसदी तक की गिरावट
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने 29 अप्रैल, 2019 को जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए। अमेरिकी शेयर बाज़ार बंद होने के बाद जारी इन नतीजों के अनुसार, रेवेन्यू ग्रोथ घटने से आफ्टर ऑवर ट्रेडिंग में अल्फाबेट के शेयरों के भाव 7 फ़ीसदी तक गिर गये जिससे कंपनी का मार्केट कैप 60 अरब डॉलर (क़रीब 4.20 लाख करोड़ रुपए) घट गया।
गत वर्ष की इसी तिमाही की अपेक्षा अल्फाबेट का मुनाफ़ा 29 फ़ीसदी घटकर 670 करोड़ डॉलर (क़रीब 46,900 करोड़ रुपए) रह गया।
एक दिन में अल्फाबेट के मार्केट कैप में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। विदित हो कि वर्ष 2018 में फेसबुक का मार्केट कैप एक दिन में रिकॉर्ड 8.3 लाख करोड़ घटा था।
मुख्य बिंदु:
- जनवरी-मार्च तिमाही में अल्फाबेट का राजस्व 17 फ़ीसदी बढ़कर 36.34 अरब डॉलर (क़रीब 2.54 लाख करोड़ रुपए) हो गया।
- ऐड से राजस्व वृद्धि इस बार 15 फ़ीसदी रही।
- 2018 की मार्च तिमाही में ऐड से राजस्व वृद्धि 24 फ़ीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।
- पिछले साल की मार्च तिमाही में राजस्व वृद्धि 28 फ़ीसदी रही थी।
- अल्फाबेट के कुल राजस्व में इस बार ऐड रेवेन्यू की हिस्सेदारी 85 फ़ीसदी रही।
- बड़े शेयर बाजारों में प्री और आफ्टर आवर ट्रेडिंग भी होती है। इसका मकसद कंपनी के शेयर पर नतीजों की घोषणा का तुरंत असर करना है।
लाभ में 29% की कमी:
- जनवरी-मार्च में अल्फाबेट का लाभ पिछले साल की इसी तिमाही की अपेक्षा 29 फ़ीसदी घटकर 6.7 अरब डॉलर (क़रीब 46,900 करोड़ रुपए) रह गया।
- यूरोपियन कमीशन द्वारा गूगल पर 1.7 अरब डॉलर का जुर्माना लगाये जाने की वजह से भी लाभ पर असर पड़ा है।
- यद्यपि गूगल की प्रॉपर्टीज़ पर पेड क्लिक पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले 39 फ़ीसदी बढ़े लेकिन, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले इसमें 66 फ़ीसदी की कमी आई।
- अल्फाबेट के अनुसार, यू-ट्यूब क्लिक में कमी इसकी बड़ी वजह रही है।
इसे भी पढ़ें: 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फ़ीसदी रहने का अनुमान: वर्ल्ड बैंक
सैमसंग के मार्च तिमाही लाभ में 57 फ़ीसदी की कमी:
स्मार्टफोन और मेमोरी चिप निर्माता कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफ़ा 430 करोड़ डॉलर (क़रीब 30 हज़ार करोड़ रुपए) दर्ज किया गया। गत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में यह 56.9 फ़ीसदी कम रहा। वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही के बाद किसी तिमाही में यह सैमसंग का सबसे कम मुनाफ़ा है।
हाल ही में सैमसंग के लगभग 1.40 लाख रुपए की क़ीमत वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में स्क्रीन के टूटने की शिकायतें भी सामने आई थीं। चिप मार्केट कमज़ोर होने और स्मार्टफोन की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते भी सैमसंग के मुनाफ़े में कमी आई है।