- निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समसामयिक नहीं था?
(a) बिम्बिसार
(c) मिलिन्द
(b) गौतम बुद्ध
(d) प्रसेनजीत
(c) मिलिन्द
- बादामी के चालुक्य राजवंश का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था?
(a) पुलकेशिन द्वितीय
(c) बृहद्रथ
(b) कीर्तिवर्मन प्रथम
(d) पुलकेशिन प्रथम
(d) चालुक्य प्राचीन भारत के एक प्रसिद्ध क्षत्रिय राजवंश बादामी के चालुक्य राजवंश की स्थापना पुलकेशिन प्रथम ने की थी।
- वह चालुक्य शासक जिसके शासन में प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर (लोकेश्वर मंदिर) तथा मल्लिकार्जुन मंदिर बनाया गया?
(a) विक्रमादित्य द्वितीय
(c) विनयादित्य
(b) विक्रमादित्य प्रथम
(d) विक्रमादित्य विजयादित्य
(a) विक्रमादित्य द्वितीय, विजयादित्य का पुत्र और राजसिंहासन का उत्तराधिकारी था। ‘नरवण’, ‘केन्दूर’, ‘वक्रकलेरि’ एवं ‘विक्रमादित्य’ की रानी ‘लोक महादेवी’ के ‘पट्टदकल’ अभिलेख के अनुसार इसने पल्लव नरेश नंदि वर्मन द्वितीय को पराजित किया था। इसी के शासनकाल में प्रसिद्ध विरुपक्ष मंदिर (लोकेश्वर मंदिर) और मल्लिकार्जुन मंदिर बनाया गया था।
- भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी-
(a) बोधगया में
(c) पाली में
(b) श्रावस्ती में
(d) कपिलवस्तु में
(a) बोधगया में
- गौतम बुद्ध के बचपन का नाम था-
(a) श्रवण
(c) सिद्धांत
(b) सिद्धार्थ
(d) गौतम
(b) सिद्धार्थ
- शिलप्पादिकारम में किस पाण्ड्य शासक का उल्लेख मिलता है?
(a) नेदुन्जेलिन्यन प्रथम
(c) पुलकेशिन प्रथम
(b) नेदुन्जेलिन्यन द्वितीय
(d) कीर्तिवर्मन प्रथम
(a) प्रसिद्ध महाकाव्य “शिलप्पादिकारम” महाकाव्य में नेदुन्जेलिन्यन प्रथम का उल्लेख मिलता है। “शिलप्पादिकारम” को तमिल साहित्य के प्रथम महाकाव्य के रूप में जाना जाता है। “शिलप्पादिकारम” का शाब्दिक अर्थ है- “नूपुर की कहानी”।
- भारत की पहली मुस्लिम महिला शासिका कौन थीं ?
(a) चाँद बीबी
(c) नूर जहां
(b) रज़िया सुल्तान
(d) मरियम मकानी
(b) रज़िया सुल्तान
- पांड्य राजवंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) परान्तका वर्मन
(c) श्रीमरा श्रीवाल्लभा
(b) जयंतावर्मन
(d) मरावर्मन राजसिम्हा तृत्यीय
(d) मरावर्मन राजसिम्हा तृत्यीय पाण्ड्य राजवंश का अंतिम शासक था। पाण्ड्य राजवंश प्राचीन भारत का एक प्रमुख राजवंश था जिसने 560 से 1300 ई. तक भारत में राज किया। नेडियोन, पलशालैमुडुकुड़मी, नेडुंजेलियन वेरिवरशेलिय कोरकै इस राजवंश के प्रमुख राजाओ में एक थे।
- आर्य समाज की स्थापना ______ ने की थी।
(a) रजा राम मोहन राय
(c) स्वामी सहजानंद
(b) स्वामी विवेकानंद
(d) स्वामी दयानंद
(d) स्वामी दयानंद
- ग़दर पार्टी की स्थापना किस जगह पर हुई थी?
(a) कैलिफ़ोर्निया
(c) लंदन
(b) टोक्यो
(d) सैन फ्रांसिस्को
(d) देश से अंग्रेज़ी साम्राज्य को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से 1913 में अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को के एस्टोरिया में ग़दर पार्टी की स्थापना की गयी थी।
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) बदरुद्दीन तैयबजी
(c) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(b) जे. बी. कृपलानी
(d) ए. ओ. ह्यूम
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में ‘कलकत्ता हाईकोर्ट’ के बैरिस्टर व्योमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 को हुई थी।
- किस देश ने काग़ज़ का आविष्कार किया था ?
(a) चीन
(c) अमेरिका
(b) जापान
(d) फ़्रांस
(a) चीन
- निम्नलिखित में से कौन फ़ेबियन आन्दोलन का प्रस्तावक था?
(a) एनी बेसेन्ट
(c) माइकेल मधुसूदन दत्त
(b) ए.ओ. ह्यूम
(d) आर-पाम दत्त
(a) एनी बेसेंट को फ़ेबियन आन्दोलन का प्रस्तावक माना जाता है।
- भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लार्ड वेलेज़ली
(c) विलियम बैंटिंक
(b) लार्ड मेयो
(d) जनरल डायर
(c) विलियम बैंटिंक
- वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाषचन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की थी?
(a) फॉरवर्ड ब्लॉक
(c) भारत दल
(b) इंडियन आर्मी
(d) स्वंतत्र भारत आर्मी
(a) फॉरवर्ड ब्लॉक
- ‘इंकलाब ज़िन्दाबाद’ का नारा किसने दिया था?
(a) चन्द्र शेखर आज़ाद
(c) राजगुरु
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) भगत सिंह
(d) भगत सिंह
- अमृतसर का जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
(a) 1913 ई. में
(c) 1917 ई. में
(b) 1919 ई. में
(d) 1921 ई. में
(b) 1919 ई. में
- 1857 ई- के विद्रोह से निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षे= प्रभावित नहीं था?
(a) झांसी
(c) जगदीशपुर
(b) चित्तौड़
(d) लखनऊ
(b) चित्तौड़
- किसे ‘पंजाब केसरी’ नाम से पुकारा जाता है ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(c) सरदार पटेल
(b) विपिनचंद्र पाल
(d) लाला लाजपत राय
(d) लाला लाजपत राय
- सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
(a) राजगुरु
(c) चन्द्र शेखर आज़ाद
(b) सुखदेव
(d) भगत सिंह
(d) भगत सिंह
- वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निम्नलिखित में से किसने निरस्त किया था?
(a) लॉर्ड डफ़रिन
(c) लॉर्ड कर्ज़न
(b) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड रिपन