- निम्नलिखित में से कौन-सी खगोलीय घटना तारों के कारण होती है?
(a) धूमकेतु
(c) ब्लैक होल
(b) ओज़ोन
(d) इंद्रधनुष
(c) तारों में अपार गुरुत्वीय खिंचाव के कारण जब तारा एक निश्चित क्रांतिक सीमा तक संकुचित हो जाता है तो इस कारण उसकी जगह और समय भी विकृत हो जाता है और अपनी ही जगह में तथा समय का अस्तित्व मिट जाने के कारण वह अदृश्य हो जाता तो यही वह अद्रश्य पिंड होते हैं जिन्हें “ब्लैक होल” कहते हैं।
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैव-मंडलीय आरक्षित क्षेत्र नहीं है?
(a) अगस्तलई
(c) नीलगिरि
(b) नल्लामलई
(d) पंचमढ़ी
(b) नल्लामलई
- “महाविस्फोट सिद्धान्त” (बिग-बैंग थ्योरी) निम्न में से किस से संबंधित है?
(a) ज्वालामुखी विस्फोट
(c) ब्रह्मांड की उत्पत्ति
(b) महाद्वीपीय विस्थापन
(d) हिमालय की उत्पत्ति
(c) सन 1927 में आधुनिक भौतिकशास्त्री जॉर्ज लेमैत्रे (Georges Lemaitre) ने ब्रह्मांड की रचना के संदर्भ में “बिग-बैंग सिद्धान्त” का प्रतिपादन किया था जिसके द्वारा उन्होंने दावा किया कि ब्रह्मांड सबसे पहले एक बहुत विशाल तथा भारी गोला था जिसमें एक समय के बाद बहुत बड़ा धमाका हुआ जिससे होने वाले टुकड़ों ने अंतरिक्ष में जाकर धीरे-धीरे तारों और ग्रहों का निर्माण किया।
- किस नदी को “पीली नदी” कहा जाता है?
(a )ह्वांगहो
(c) नील
(b) आमेजन
(d) मिसीसिपी
(a)
- गांधी सागर बांधा निम्नलिखित में से किस एक का भाग है?
(a) चम्बल परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(d) भाखड़ा-नांगल परियोजना
(a) चम्बल परियोजना (मध्य प्रदेश)
- निम्न में से उत्तरी प्रशांत महासागर में ज्वालामुखीय द्वीपों की एक श्रृंखला है-
(a) गैलप द्वीपसमूह
(c) हवाई द्वीप
(b) वानुआ द्वीप
(d) वैंकूवर द्वीप
(c) प्रशान्त महासागर के मध्य में स्थित “हवाई” संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रान्त है। यह अमेरिका का अकेला प्रांत है जो पूर्णतया द्वीपों से ही बना है और हवाई द्वीप समूह के अधिकांश द्वीप इसी प्रांत में हैं।
- आकार के हिसाब से सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
(a) नेप्च्यून
(c) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(d) शनि
(c)