सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने निशानेबाज़ी में स्वर्ण पदक जीता
भारतीय युवा निशानेबाज़ मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने नई दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में 27 फरवरी, 2019 को युगल मुकाबले में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया।
दोनों युवा युवा निशानेबाजों की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल मुक़ाबले में चीन के रानक्सिन जियांग और बोवेन झांग को मात देकर यह ख़िताबी जीत हासिल की। मुक़ाबले में रानक्सिन जियांग और बोवेन झांग को फाइनल में शिकस्त के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं कोरिया की मिंजुंग किम और डेहुन पार्क की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने कुल 483.4 अंक हासिल किए। इस जोड़ी ने पहले क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और 778 अंकों की शूटिंग करके एक नया क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड जूनियर भी बनाया। वहीं अन्य भारतीय जोड़ियों में हिना सिद्धू और अभिषेक वर्मा ने कुल 770 अंक हासिल किए यह जोड़ी फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।