skip to Main Content

अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय के जज क्रैग मिशेल का अपराधियों को सुधारने वाला अनोखा ‘रनिंग क्लब’

अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय के 62 वर्षीय जज क्रैग मिशेल अपनी एक अनोखी पहल के लिए हाल ही में अदालत के बाहर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, मिशेल ने एक रनिंग क्लब बनाया है, जिसमें वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, लॉ स्टूडेंट, एथलीट के साथ लॉस एंजेलिस पुलिस में रह चुके अफसर भी शामिल हैं।

इस रनिंग ग्रुप का आइडिया जज मिशेल का ही है। जाने-अनजाने अपराध जगत या नशे से जुड़ चुके तथा दिशाहीन लोगों व बच्चों को सुधारने के लिए जज मिशेल ने यह पहल की। इस स्किड रो रनिंग क्लब में 50 से ज़्यादा लोग हैं जिनमें से कुछ सज़ा काट चुके और ड्रग्स बेचने जैसे अपराध कर चुके लोग भी शामिल हैं।

जज मिशेल हफ्ते में तीन दिन सुबह अपने घर से काउंटी स्थित कोर्ट और मिडनाइट मिशन (सामाजिक संस्था) के ऑफिस तक दौड़ते हैं। संस्था का ऑफिस ऐसे क्षेत्र में हैं, जहां बेघर, आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोग रहते हैं। मिशेल और उनके ग्रुप के सदस्य ना सिर्फ इन लोगों की पढ़ाई व स्किल सिखाने का खर्च उठाते हैं बल्कि रोज़गार से जोड़कर सामान्य जिंदगी जीने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।

मुख्य बिंदु:

  • वर्ष 2012 में मिशेल ने एक सज़ायाफ्ता अपराधी को मिडनाइट मिशन से जोड़ा था। लौटने के बाद उसने अपराधियों को सुधारने के लिए काम करने की इच्छा जताई। तब मिशेल ने रनिंग क्लब शुरू करने का फैसला किया।
  • इस पहल के ज़रिए अब तक 700 लोगों की जिंदगी सुधर चुकी है, उन्हें रोज़गार के साथ रहने के लिए घर भी मिल चुके हैं।
  • मिशेल के मुताबिक़, उन्होंने सुधार के लिए मिडनाइट मिशन वाला क्षेत्र इसलिए चुना क्योंकि वहां उन्हें ड्रग्स बेचने कोशिश की गई थी और दुर्व्यवहार भी हुआ था।
  • इस ग्रुप के सदस्य घाना, रोम और येरुशलम जैसी अंतरराष्ट्रीय मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं।
  • मार्च में हुई लॉस एंजेलिस मैराथन में इनका यह रनिंग ग्रुप भी शामिल था।
  • जज मिशेल की इस पहल पर वर्ष 2017 में ‘स्किड रो मैराथन’ नाम से एक डाक्यूमेंट्री भी बन चुकी है जिसने लॉस एजेंलिस फिल्म फेस्टिवल समेत अब तक 21 अवॉर्ड जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top