गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) द्वारा ‘वुमनिया ऑन जीईएम’ पहल की शुरुआत
महिला उद्यमियों और महिला स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों को सीधे हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा, सहायक सामग्री, जूट उत्पाद, घरों के साज-सामान तथा ऑफिस कार्यालयों की वस्तुओं की बिक्री करने में सहायता पहुंचाने हेतु गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) ने ‘वुमनिया ऑन गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’ अथवा ‘वुमनिया ऑन जीईएम’ पहल की शुरुआत की है।
इस पहल से महिला उद्यमियों को समेकित आर्थिक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी।
‘वुमनिया ऑन गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’:
• वुमनिया होम पेज पर विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सीपीएसई पर महिला उद्यमियों की सेवाओं और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अभियान के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।
• एक ओर जहाँ यह महिला उद्यमियों के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ाएगा वहीँ दूसरी ओर इससे संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 5 – ‘लैंगिक समानता हासिल करें और सभी महिला एवं लड़कियों को सशक्त करें’ के लक्ष्य और उद्देश्यों को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी।
• ग़रीबी उन्मूलन तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में वुमनिया एक अच्छी पहल कहा जा सकता है।
वुमनिया पहल के मुख्य बिन्दुओँ और उसके फायदों को उजागर करने के लिए ‘जीईएम’ की सीईओ एस. राधा चौहान ने तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया। वीडियो के अनुसार, महिला मालिकाना वाले लगभग 80 फीसदी संगठन स्व-वित्त पोषित होते हैं और 80 लाख इकाइयों में से 60 प्रतिशत से ज़्यादा इकाइयां सामाजिक स्तर पर पिछड़ी महिला उद्यमियों द्वारा संचालित होती हैं। महिलाएं अपनी कमाई की 90 प्रतिशत तक की राशि बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और अपने बच्चों की पढ़ाई पर निवेश कर देती हैं।
विदित हो कि ‘गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’ एक सरकारी कंपनी है जिसकी स्थापना वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत की गई है।