न्यूज़ीलैंड हमले में मारे गए लोगों की याद में 20 हज़ार लोगों ने बनाई ह्यूमन मस्जिद
न्यूज़ीलैंड की दो मस्जिदों में मार्च 2019 में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में क्राइस्टचर्च में 20 हज़ार पाकिस्तानियों ने मिलकर अल-नूर मस्जिद की ह्यूमन तस्वीर बनाई। यह मानव श्रृंखला बनाने वाले लोगों का मक़सद दुनिया में शांति का सन्देश देना था। इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पारंपरिक सफ़ेद रंग के कपड़े और टोपी पहन रखी थी।
इस तस्वीर में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के झंडे भी दर्शाए गए थे। इसके साथ ही इस पर लिखा हुआ था- “पाकिस्तान की ओर से क्राइस्टचर्च के शहीदों के साथ एकजुटता” (Solidarity with the martyrs of Christchurch from Pakistan)। न्यूज़ीलैंड हमले में मारे गए लोगों में से 9 पाकिस्तानी नागरिक भी थे।
ग़ौरतलब है कि मार्च 2019 में न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल-नूर और दो मस्जिदों पर हुए हमले में क़रीब 50 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।