skip to Main Content

मुफ्त वाई-फाई के लिए चीनी कंपनी द्वारा वर्ष 2026 तक 272 सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा

दुनियाभर में मुफ्त वाई-फाई देने के लिए चीन की एक प्राइवेट कंपनी 272 सैटेलाइट लॉन्च करेगी। चीन की प्राइवेट कंपनी लिंकश्योर की घोषणा के अनुसार, इन सैटेलाइट्स को अगले साल चीन के जियुकान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया जाएगा और 2020 तक अंतरिक्ष में इस तरह की 10 सैटेलाइट पहुंचाई जाएंगी।

कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2026 तक ऐसी 272 सैटेलाइट्स पहुंचाने का है। कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 3 बिलियन युआन (करीब 30 अरब रुपए) का निवेश करने का अनुमान है। इसकी मदद से मुफ़्त इंटरनेट एक्सेस देने हेतु गूगल, स्पेस एक्स, वन वेब और टेलीसैट जैसी कई कंपनियां तैयारी कर रहीं हैं।

कंपनी का कहना है कि इस सैटेलाइट के अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद लोग उन स्थानों से भी अपने मोबाइल फोन की मदद से फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे, जहां टेलीकॉम नेटवर्क की पहुंच नहीं है। विश्व में ऐसे कई दुर्गम स्थान हैं जहां टेलीकॉम नेटवर्क लगाना नामुमकिन है।  इस कारण वहां रहने वाले लोग इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते हैं। यह सैटेलाइट्स अपनी क्षमता से विश्व के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति को इंटरनेट का लाभ उठाने में सक्षम बना सकेंगे।

इस दिशा में पहला सैटेलाइट चीन के पश्चिमोत्तर में स्थित गांसू प्रांत में स्थित जियुकान सेटेलाइट लॉन्च सेंटर से अगले साल लॉन्च किया जाएगा और 2020 तक अंतरिक्ष में ऐसे 10 उपग्रह भेजे जाने की योजना बनाई गई है।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने वर्ष 2045 तक विश्व की स्पेस इंडस्ट्री का बाज़ार 2.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top