skip to Main Content

“शहरी समृद्धि उत्सव” पखवाड़े का आयोजन 1 से 15 फरवरी, 2019 तक होगा

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा शहरी आजीविका पर फोकस करते हुए एक पखवाड़े “शहरी समृद्धि उत्सव” का 1 से 15 फरवरी, 2019 तक आयोजन किया जायेगा। 18 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन के दौरान आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप एस. पुरी ने इस बारे में जानकारी दी।

इस उत्सव का उद्देश्य सबसे गरीब और कमज़ोर व्यक्ति तक दीनदयाल अंत्योेदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) को पहुंचाना, अपने कार्यों को दिखाना तथा अन्य सरकारी योजनाओं तक एचएचजी के सदस्यों की पहुंच बनाने में सहायता देना है।

शहर स्तर की गतिविधियां:

• प्रधानमंत्री जन-धन योजना, एसबीएम (यू), पीएमएवाई (यू), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा राष्ट्रीय पोषाहार मिशन जैसे सरकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत कवर नहीं किये गये एसएचजी के पात्र सदस्यों की पहचान हेतु ‘सेफ्टी नेट सर्वे’ नामक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।

• इस सन्दर्भ में औपचारिकताएं आवश्यतकताएं 31 जनवरी, 2019 तक पूरी कर ली जाएंगी और पखवाड़े के दौरान स्वी कृति पत्र/लाभ वितरित किए जाएंगे।

• डीएवाई-एनयूएलएम के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए सभी शहरों के एसएचजी सदस्य रैली में भाग लेंगे। सभी पात्र स्वयं सहायता समूहों को धन दिया जाएगा।

• डीएवाई-एनयूएलएम के अंतर्गत शहरी गरीबों के शेल्टर को आस-पास के कॉलेज गोद लेंगे जिससे शेल्टर निवासियों को स्वस्थ माहौल मिलेगा और कॉलेज विद्यार्थियों को सीखने के नए अवसर प्राप्त होंगे।

राज्य स्तर की गतिविधियां:

• पांच लाख से ज़्यादा आबादी वाले सभी शहरों में राज्योंं द्वारा रोज़गार मेले लगाए जाएंगे जिसके तहत दिहाड़ी रोज़गार सहित अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों को भी कवर किया जाएगा।

• राज्यों की राजधानियों तथा प्रमुख शहरों में एसएचई उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री मेले लगाए जाएंगे।

• एफएसएसएआई द्वारा साफ-सफाई के बारे में स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षित किये जाने का भी प्रस्तााव है।

डीएवाई-एनयूएलएम स्वच्छता उत्कृष्टता पुरस्कार:

• अपने समुदायों में स्वच्छता अभियान चलाने तथा स्वच्छता के क्षेत्र में सम्मानजनक आजीविका को प्रोत्साहित करने में एएलएफ, सीएलएफ तथा यूएलबी को मान्यता देने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर “डीएवाई-एनयूएलएम स्वच्छता उत्कृष्टता पुरस्कारों” का गठन किया गया है।

• शहरी समृद्धि उत्सव के दौरान स्वच्छता आधारित आजीविका पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यों, यूएलबी, स्वयं सहायता समूहों के फेडरेशनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और उन्हें स्वच्छता उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

महिला सूक्ष्म उद्यमियों तथा फूड वेंडरों को एक प्रमुख मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 8 से 17 फरवरी, 2019 तक नई दिल्लीा में एसएचजी उत्पादों की राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह-बिक्री आयोजित की जाएगी। जबकि 14 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top