COVID19: भारत में प्रस्तावित फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप हुआ स्थगित

नवंबर में भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (U-17 Women World Cup) Corona Virus (COVID19) महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 02 नवंबर से 21 नवंबर, 2020 के बीच भारत में खेला जाना था। फुटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण निकाय फीफा द्वारा 04 अप्रैल, 2020 को इसकी घोषणा की गई। फीफा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
फीफा द्वारा 4 अप्रैल, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये अपनी बैठक में यह फैसला लिया गया। यह निर्णय फीफा परिसंघों के कार्यबल की सिफारिशों पर लिया गया है। इस कार्यबल का गठन फीफा परिषद ब्यूरो द्वारा कोरोना महामारी के परिणामों से निपटने हेतु किया गया था।
☞ इसी भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक-2020 एक वर्ष के लिए स्थगित होंगे: IOC सदस्य
☞ इसी भी पढ़ें : वसीम जाफ़र ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
FIFA U-17 Women World Cup के मुख्य तथ्य:
- यह टूर्नामेंट देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो से 21 नवंबर के बीच होना था।
- यह अंडर 17 महिला विश्व कप में भाग लेने का भारत का पहला मौका था।
- इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थीं।
- यह टूर्नामेंट 02 नवंबर से 21 नवंबर, 2020 के बीच भारत के पांच स्थानों में खेला जाना था।
ग़ौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना वायरस (COVID19) महामारी के चलते दुनियाभर में क़हर की स्थिति बनी हुई है। इसी कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनज़र फिलहाल ओलिंपिक समेत कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। इससे पूर्व फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप भी स्थगित किया जा चुका है जोकि पनामा और कोस्टा रिका में अगस्त और सितंबर महीने के बीच खेला जाना था।
☞Read : Bollywood Singer Kanika Kapoor tested Coronavirus positive
फीफा (Fédération Internationale de Football Association – FIFA)
फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन, जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है, फुटबॉल का अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है। यह 211 सदस्यों का संघ है। फीफा द्वारा प्रतिवर्ष, साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ियों को फीफा बैलन डी’ओर (FIFA Ballon d’Or) के ख़िताब से सम्मानित किया जाता है।
☞ Read Also : PM Modi Urges ‘Janata Curfew’ On March 22, 2020