COVID19 : UP के नोएडा, ग़ाज़ियाबाद व लखनऊ समेत 15 ज़िले हुए सील (seal)

कोरोना वायरस (COVID19) के खतरे से निपटने के लिये, जहां देश में लॉकडाउन (lockdown) चल रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 15 ज़िलों (15 Districts) के कोरोना प्रभावित सभी हॉटस्पॉट्स (Hotspots) को पूरी तरह से सील (seal) कर दिया है।
यह आदेश 8 अप्रैल, 2020 रात 12 बजे से लागू होगा। इस दौरान इन ज़िलों में खाने-पीने की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। किंतु आवश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी जारी रहेगी। 13 अप्रैल के बाद राज्य सरकार द्वारा इस निर्णय की फिर से समीक्षा की जाएगी।
☞ इसे भी पढ़ें : COVID19: भारत में प्रस्तावित फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप हुआ स्थगित
इन ज़िलों के हॉटस्पॉट्स होंगे पूरी तरह से सील
- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी के अनुसार, सूबे के आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोज़ाबाद और नोएडा को पूरी तरह से सील करने का फैसला किया गया है।
- सील किये गए इन ज़िलों में राज्य की राजधानी लखनऊ के साथ वे सभी ज़िले शामिल हैं जहां लगातार कोरोना के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट लगातार पॉज़िटिव आ रही है।
- ये सभी ज़िले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं। इनमें वे ज़िले शामिल हैं, जिनमें 6 से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं।
- सूत्रों के मुताबिक, इन स्थानों के सभी घरों को सेनेटाइज़ किया जाएगा।
☞ Read Also : 2022 FIFA World Cup Host Country QATAR
☞ इसे भी पढ़ें : विश्व बैंक देगा भारत को COVID19 परियोजना हेतु 1 अरब डॉलर का इमरजेंसी फंड
दुकानों के खुलने पर भी होगी पाबंदी
- सील की अवधि के दौरान खाने-पीने की दुकाने भी नहीं खुलेगी। मगर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के ज़रिये की जाएगी।
- 13 अप्रैल, 2020 तक पूरी तरह से सील कर दिए गए इन ज़िलों में वही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे जिनके पास कर्फ्यू पास होगा।
- वहीँ 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में बिना मास्क के घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी होगी।
☞ इसे भी पढ़ें : COVID19: Bareilly में मज़दूरों पर Sodium Hypochlorite का छिड़काव
☞ Read Also : COVID-19 Outbreak
ग़ौरतलब है कि प्रदेश के जिन ज़िलों को सील किया गया है उसमें कोरोना के सर्वाधिक मामलों में नोएडा से 61, आगरा से 49, मेरठ से 25, ग़ाज़ियाबाद से 23, लखनऊ से 21, कानपुर से 16, शामली से 14 और सहारनपुर से 12 केस सामने आए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक क़रीब 328 केस सामने आ चुके हैं।