“एनईवीए” क्या है?
“एनईवीए” – नेशनल ई-विधान ऐप्लीकेशन
यह सदन के दैनिक कामकाज से संबंधित विषयों का समाधान करने हेतु एक ऐप्लीकेशन है। “एनईवीए” कार्य सूची की तैयारी, प्रश्नोत्तर रिपोर्ट तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों सहित सदन के कामकाज में प्रबंधन के लिए क्लाउड में तैनात कार्य प्रवाह आधारित ऐप है। इसके तहत सभी 40 सदन एक ऐप पर हैं जिससे यह राष्ट्रीय ऐप ‘एक देश, एक ऐप्लीकेशन’ की धारणा प्रदान करती है। विभिन्न राज्यों ने डिजिटल विधायिका के लिए “एनईवीए” को परियोजना रूप में अपनाया है और इस पर काम कर रहे हैं। मोबाइल ऐप, एनईवीए ऐप्ली्केशन का मूल स्तम्भ है।