नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रैंकिंग-2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 अप्रैल, 2019 को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework -NIRF) इंडिया रैंकिंग 2019 पर आधारित इस रैंकिंग का चौथा संस्करण जारी किया। मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से जारी एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2019 के तहत दिल्ली 3 श्रेणियों में शीर्ष स्थान पर रही।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विभिन्न वर्गों में सर्वोच्च आठ संस्थानों को इंडिया रैंकिंग्स पुरस्कार प्रदान किए तथा नवाचार उपलब्धियों संबंधी संस्थानों के अटल रैंकिंग (एआरआईआईए) को भी जारी किया और सर्वोच्च दो संस्थानों को एआरआईआईए पुरस्कार प्रदान किए।
मुख्य तथ्य:
- रैंकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास टॉप पर है। इस रैंकिंग में सात आईआईटी शामिल है। यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु पहले स्थान और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
- मेडिकल में एम्स देश का शीर्ष संस्थान घोषित किया गया है।
- दिल्ली का मिरांडा कॉलेज देश का नंबर वन कॉलेज बना है। जबकि रैंकिंग में देश के शीर्ष-10 कॉलेजों में दिल्ली के पांच कॉलेज शामिल हैं।
- देश के शीर्ष-10 फ़ार्मेसी संस्थानों में दिल्ली का जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय पहले स्थान पर रहा।
- एनआईआरएफ रैंकिंग कई श्रेणियों जैसे ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजिनियरिंग, कॉलेज, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर और लॉ में जारी की गई है।
ओवरऑल कैटिगरी (टॉप 10)
संस्थान रैंक
आईआईटी मद्रास, चेन्नई 1
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु 2
आईआईटी दिल्ली 3
आईआईटी बॉम्बे 4
आईआईटी खड़गपुर 5
आईआईटी कानपुर 6
जेएनयू, नई दिल्ली 7
आईआईटी रुड़की 8
आईआईटी गुवाहटी 9
बीएचयू, वाराणसी 10
कॉलेज कैटिगरी (टॉप 10)
संस्थान रैंक
मिरांडा हाउस, दिल्ली 1
हिंदू कॉलेज, दिल्ली 2
प्रेज़िडेंसी कॉलेज, चेन्नई 3
सेंट स्टीफेन्स कॉलेज, दिल्ली 4
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमिन, दिल्ली 5
लोयोला कॉलेज, चेन्नई 6
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली 7
रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज, रहारा 8
हंस राज कॉलेज, दिल्ली 9
सेंट ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता 10
मेडिकल कैटिगरी (टॉप 3)
संस्थान रैंक
एम्स, नई दिल्ली 1
पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ 2
क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर 3
इंजिनियरिंग कैटिगरी (टॉप 10)
संस्थान रैंक
आईआईटी मद्रास 1
आईआईटी दिल्ली 2
आईआईटी बॉम्बे 3
आईआईटी खड़गपुर 4
आईआईटी कानपुर 5
आईआईटी रुड़की 6
आईआईटी गुवाहटी 7
आईआईटी हैदराबाद 8
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई 9
एनआईटी, तिरुचिरापल्ली 10
मैनेजमेंट कैटिगरी (टॉप 10)
संस्थान रैंक
आईआईएम, बेंगलुरु 1
आईआईएम, अहमदाबाद 2
आईआईएम, कोलकाता 3
आईआईएम लखनऊ 4
आईआईएम इंदौर 5
आईआईटी खड़गपुर 6
ज़ेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर 7
आईआईएम, कोझिकोड 8
आईआईटी दिल्ली 9
आईआईटी बॉम्बे 10
फार्मेसी कैटिगरी (टॉप 10)
संस्थान रैंक
जामिया हमदर्द, नई दिल्ली 1
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 2
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली 3
इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई 4
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड साइंस, पिलानी 5
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, हैदराबाद 6
मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस, उडुपी 7
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नीलगिरी 8
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, गांधीनगर 9
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर 10
आर्किटेक्चर कैटिगरी (टॉप 3)
संस्थान रैंक
आईआईटी खड़गपुर 1
आईआईटी रुड़की 2
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी कालीकट 3
लॉ कैटिगरी (टॉप 3)
संस्थान रैंक
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनि., बेंगलुरु 1
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 2
नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद 3
गवर्नमेंट फंडेड संस्थान कैटिगरी (टॉप 10)
संस्थान रैंक
आईआईटी मद्रास 1
आईआईटी बॉम्बे 2
आईआईटी दिल्ली 3
आईआईटी बेंगलुरु 4
आईआईटी खड़गपुर 5
इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई 6
आईआईटी कानपुर 7
आईआईटी रुड़की 8
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 9
आईआईटी हैदराबाद 10
प्राइवेट या सेल्फ फाइनेंस्ड संस्थान कैटिगरी (टॉप 5)
संस्थान रैंक
वेल्लौर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, वेल्लौर 1
कालिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी खोरधा, भुवनेश्वर 2
एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, चेन्नई 3
जेएसएस अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मैसूर 4
वेल टेक रंगराजन डॉ. शगुनथला आर एंड डी इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक.चेन्नई 5
विदित हो कि वर्ष 2018 की एनआईआरएफ रैंकिंग मानव संसाधन विकास मंत्री ने 3 अप्रैल, 2018 को जारी की गई थी। जिसके तहत ओवरऑल कैटिगरी में आईआईएससी ने पहली पोजिशन हासिल की थी जबकि इंजिनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद को सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थान घोषित किया गया था।
