“# MyPBDMoment” और “#PravasiAtVaranasi” क्या हैं?
‘प्रवासी भारतीय दिवस 2019’ आयोजन को और अधिक भव्य बनाने के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विशेष ट्विटर हैंडल। PBD का अर्थ ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ अर्थात् ‘Pravasi Bharatiya Diwas’ है। वर्ष 2019 में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन 21 से 23 जनवरी, 2019 तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किया जायेगा।
