ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन पद से बर्ख़ास्त किये गए
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलयमसन (Gavin Williamson) को हाल ही में उनके पद से बर्ख़ास्त कर दिया गया। उन पर ये कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की उच्च स्तरीय बैठक की जानकारी लीक होने के एक मामले में हुई जांच को लेकर की गई है। गेविन 2017 से रक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत थे। अब पेनी मोरडंट उनकी जगह लेंगी।
इसे भी पढ़ें: पूर्व सैन्य प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त बने
मुख्य बिंदु:
- गेविन की बर्ख़ास्तगी चीन की हुवावे कंपनी द्वारा देश में स्थापित किये जाने वाले नेटवर्क के बारे में जानकारी उनके द्वारा लीक कर दिए जाने के आरोप के कारण की गई है।
- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, 23 अप्रैल की मीटिंग की जानकारी लीक होना बहुत गंभीर मामला है और ये एक निराश करने वाली बात है। प्रधानमंत्री ने उनकी क्षमताओं में भरोसा गंवा दिया है और पेनी मोरडंट अब उनकी जगह लेंगी।
- ग़ौरतलब है कि मीटिंग की जानकारी लीक होने के मामले की जांच ब्रिटेन में 5जी नेटवर्क तैयार करने में ख्वावे लिमिटेड को भूमिका देने की योजना की रिपोर्ट आने के बाद की गई थी।
- ख्वावे को लेकर हुई फ़ैसले की जानकारी डेली टेलीग्राफ में आने के बाद एनएससी से जानकारी लीक होने की जांच हुई। यद्यपि अभी तक ख्वावे की भूमिका के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।