लोकपाल जस्टिस पिनाकी ने लोकपाल की वेबसाइट की लॉन्च
लोकपाल के चेयरपर्सन और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पिनाकी चन्द्र घोष ने 16 मई, 2019 को लोकपाल की वेबसाइट लॉन्च की। लोकपाल की यह वेबसाइट www.lokpal.gov.in है। वेबसाइट के अनुसार, लोकपाल का कार्यालय दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल ‘द अशोक’ में स्थित है।
लोकपाल के निर्णय के मुताबिक़, 16 अप्रैल, 2019 तक प्राप्त सभी शिकायतों की छानबीन की जाएगी, भले ही वे किसी भी प्रारूप में भेजी गई हों। हालांकि नियमानुसार, लोकपाल से शिकायत सिर्फ सरकार द्वारा अधिसूचित प्रारूप में ही दाख़िल की जा सकती है।
देश के प्रथम लोकपाल हैं जस्टिस पिनाकी:
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल हैं। इनकी नियक्ति मार्च 2019 में राष्ट्रपति द्वारा की गई थी। जस्टिस घोष की ख्याति मानवाधिकार मामलों के विशेषज्ञ के तौर पर रही है। ये आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं।
लोकपाल:
- लोकपाल में एक चेयरमैन तथा 8 सदस्यों का प्रावधान है। नियमानुसार, इसके आठ सदस्यों में से चार सदस्य न्यायिक होने चाहिए।
- 4 न्यायिक सदस्य- जस्टिस दिलीप बी. भोसले, प्रदीप कुमार मोहंती, अभिलाषा कुमारी तथा अजय कुमार त्रिपाठी, विभिन्न उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायधीश हैं।
- 4 ग़ैर-न्यायिक सदस्य- अर्चना रामासुन्दरम (सशस्त्र सीमा बल की पहली महिला प्रमुख), दिनेश कुमार जैन (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव), महेंद्र कुमार (पूर्व आईआरएस अधिकारी) तथा इन्द्रजीत प्रसाद गौतम (गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी) हैं।