skip to Main Content

विवाह बंधन में बंधे कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर, 2018 को प्रणय सूत्र में बांध गए। कपिल के होमटाउन जालंधर के नज़दीक क्लब कबाना रिसोर्ट में हुई इस शादी में क़रीब एक हज़ार मेहमानों ने शिरकत की। हिन्दू रीति-रिवाज से हुई इस शादी का पूरा इन्तेज़ाम लड़की के परिवार की ओर से किया गया था।

क्लब कबाना रिसोर्ट में एंट्री के लिए उसके बाहर बार कोड सिस्टम था जिसके लिए 10 लैपटॉप रखे गए थे। इसके लिए सभी मेहमानों को स्मार्ट कार्ड दिए गए थे।
इससे पहले 11 दिसंबर, 2018 की रात को अमृतसर में कपिल की बहन पूजा देवगन के घर जागो रस्म हुई जिसमें स्थानीय कलाकारों ने ‘बोलियाँ’ और ‘वजरे दा सित्ता’ जैसे गाने गाए गए।
शादी से पहले दुल्हन को चुन्नी ओढ़ा कर चुन्नी चढ़ाई की रस्म की गयी। शादी की शुरुआत माता की चौकी और मेहंदी से शुरू हुई थी।
शादी में नवजोत सिंह सिद्धू, कॉमेडियन भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुदेश लहरी, सुमोना चक्रवर्ती, हर्ष लिम्बचिया, ऋचा शर्मा, पंजाबी अभिनेत्री प्रीतो, गायक हंसराज हंस, गुरदास मान, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी सहित कई अन्य सेलिब्रिटीज़ ने शिरकत की।
गुरुवार की रात कपिल की बहन के घर पर क़व्वाली नाईट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
17 दिसंबर को कपिल ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें यह जोड़ी बेहद ही ख़ूबसूरत दिखाई दी। पार्टी में गिन्नी चतरथ सिल्वर कलर के फ्लोरल मोटिफ्स में जबकि कपिल काले रंग का बंदगला सूट पहने हुए शानदार दिखाई दे रहे थे। रिसेप्शन पार्टी में जहाँ करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, रेखा, अनिल कपूर, फराह खान, सोनू सूद, रणवीर टंडन, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, सोहेल खान, सलीम खान, टेनिस स्टार साइना नेहवाल और भारती सिंह, ऋचा शर्मा व अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हुईं तो वहीँ नव-दंपति दीपिका-रणवीर की मौजूदगी सबके आकर्षण का केंद्र रही। दोनों की ख़ूबसूरत जोड़ी ने यहाँ भी लोगों का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top