skip to Main Content

“केएमपी एक्सप्रेस-वे” तथा “बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक” का उद्घाटन

हरियाणा के सुल्तानपुर गांव में 19 नवम्बर, 2018 को आयोजित एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे” तथा “बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो लिंक” का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने एक “कौशल विश्वविद्यालय” का भी उद्घाटन किया। इन तीनों परियोजनाओं की लागत लगभग 8003 करोड़ रुपये है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहे।

“कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे”:

  • ‘बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर’ प्रोजेक्ट के तौर पर कुल 2,846 एकड़ ज़मीन पर तैयार किए गए इस एक्सप्रेस-वे की लागत लगभग 6434 करोड़ रुपये है।
  • केएमपी एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 135.6 किमी है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ लेने पर इसकी कुल लम्बाई 270 किमी हो जाती है।
  • इस एक्सप्रेस-वे के द्वारा पानीपत की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-1 को बहादुरगढ़ के निकट कुंडली पर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर मानेसर में तथा दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर भी जोड़ा गया है।
  • यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा के पांच ज़िलों (सोनीपत, गुरुग्राम, पलवल, मेवात तथा झज्जर) को जोड़ेगा।
  • इस एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों हेतु अधिकतम गतिसीमा 120 किमी/घंटा, जबकि भारी तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा 100 किमी/घंटा तय की गयी है। तथा इस पर आने-जाने वालों की सुरक्षा हेतु तीन मीटर चौड़े मेटल बीम बैरियर के अलावा पूरे मार्ग पर चेन-लिंक फेन्स भी लगाई गई हैं।

“बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो लिंक”:

  • गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा बहादुरगढ़ के बाद बल्लभगढ़ मेट्रो से जुड़ने वाला हरियाणा का चौथा शहर बन जाएगा।
  • इस मेट्रो लिंक के द्वारा अब बल्लभगढ़ से कश्मीरी गेट तक 75 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
  • अभी तक इस सफ़र में ढाई घंटे का समय लगता था।
  • एस्कॉर्ट्स मुजेसर के आगे संत सूरदास सीही और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) दो मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं जिनके बीच की दूरी 3.2 किमी है। बदरपुर और राजा नाहर सिंह स्टेशन के बीच हर छह मिनट पर मेट्रो मिलेगी।
  • अब तक एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक चल रही सभी मेट्रो, अब राजा नाहर सिंह स्टेशन तक जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top