skip to Main Content

पहली बार 20 रुपये का सिक्का हुआ जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 मार्च, 2019 को 20 रुपये का नया सिक्का जरी किया। इसके अलावा उन्होंने एक रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के नए सिक्के भी जारी किये। यह पहली बार है जब देश में 20 रुपये का सिक्का जारी किया गया है।

यह 20 रुपये का सिक्का दिव्यांग, विशेषकर दृष्टिबाधित लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सिक्कों की अलग-अलग विशेषताओं व फीचर्स के चलते यह दिव्यांग लोगों को भी आसानी से पहचान में आ सकेंगे।

20 रुपये के नए सिक्के की विशेषताएं:

  • 12 किनारे वाले बहुभुज आकार के इस सिक्के का वज़न 8.54 ग्राम होगा।
  • इसका बाहरी व्यास 27 मिलीमीटर (27 एमएम) होगा। और इसमें किसी तरह का नुकीला कटाव नहीं होगा।
  • सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। जबकि पिछले हिस्से पर ’20’ अंकित होगा। इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा और सिक्के पर अनाज को उकेरा जाएगा।
  • सिक्के में बायीं ओर हिंदी में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेज़ी में ‘INDIA’ शब्द अंकित होगा।

सिक्के की आउटर रिंग 65 प्रतिशत कॉपर, 15 प्रतिशत ज़िंक और 20 प्रतिशत निकल की होगी। जबकि भीतरी डिस्क में 75 प्रतिशत कॉपर, 20 प्रतिशत ज़िंक और 5 प्रतिशत निकल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top