पाकिस्तान-चीन के बीच अंतरिक्ष खोज समझौते पर हस्ताक्षर
अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर चीन और पाकिस्तान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक़, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम के लिए चीन की यात्रा के दौरान 27 अप्रैल, 2019 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान सहयोग में नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इन दिनों वन बेल्ट-वन रोड (ओबीओआर) अभियान के तहत हो रहे दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान का चीन का यह दूसरा दौरा है।
अंतरिक्ष समझौते से अंतरिक्ष विज्ञान एवं खोज में सहयोग की नींव स्थापित होगी। इस समझौते के तहत दोनों देश वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग करेंगे और अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण देंगे। पाकिस्तान के आर्थिक विकास के लिए कराची-पेशावर रेलवे ट्रैक का डबल ट्रैक में परिवर्तन परियोजना के तहत 1,680 किलोमीटर की लंबाई में नया रेलवे ट्रैक बनेगा। चीन इसके लिए 8.4 अरब डॉलर (58 हज़ार करोड़ रुपये) की सहायता देगा। विदित हो कि पाकिस्तान की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चीन 19 अरब डॉलर (क़रीब 1.32 लाख करोड़ रुपये) की सहायता दे रहा है।