राणा दासगुप्ता को उनके उपन्यास के लिये रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 मिला
राणा दासगुप्ता को उनके उपन्यास “सोलो: ए टेल ऑफ एस्ट्रेंजमेंट एंड द अल्टीमेट फेलियर ऑफ मैटीरियल एक्जिस्टेंस” (Solo: A tale of estrangement and the ultimate failure of material existence) के लिये 23 अप्रैल, 2019 को रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार (Rabindranath Tagore Literary Prize) 2019 से सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार की स्थापना का उद्देश्य विश्व शांति को बढ़ावा देने, साहित्य, कला तथा शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।
मुख्य बिंदु:
- यह इस पुरस्कार का दूसरा संस्करण है।
- रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार का उद्देश्य जीवन को परिवर्तित कर देने वाली कविताओं तथा पुस्तकों को पुनर्जीवित करना है।
- इस पुरस्कार के तहत विजेता को 10 हज़ार डॉलर, टैगोर की प्रतिमा तथा साहित्य में योगदान के लिये एक प्रमाणपत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है।
- राणा दासगुप्ता का यह उपन्यास वर्ष 2010 में प्रकाशित किया गया था।
- दासगुप्ता के अलावा सामाजिक उपलब्धि के लिए रबींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार योहेई सासकावा को प्रदान किया गया। ये कुष्ठरोग उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के गुडविल एम्बेसडर थे।
- इस पुरस्कार के द्वारा संस्कृति तथा साहित्य की सुन्दरता को बढ़ावा दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: भारत अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में गेस्ट ऑफ ऑनर चुना गया