लंदन पॉल्यूशन टैक्स शुरू करने वाला दुनिया का पहला शहर बना
लंदन में 8 अप्रैल, 2019 से पॉल्यूशन टैक्स लागू कर दिया गया है जिसके साथ ही लंदन दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जो प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों से टैक्स वसूलेगा। प्रशासन के मुताबिक़, शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और ज़हरीली हवा से मुक्त करने की दिशा में यह क़दम उठाया गया है।
ट्रांसपोर्ट फ़ॉर लंदन (टीएफ़एल) के अनुमान के अनुसार, इस फैसले से प्रतिदिन चालीस हज़ार से ज़्यादा गाड़ियाँ प्रभावित होंगी। ।
इसके तहत सेंट्रल लंदन में ‘अल्ट्रा लो एमिशन ज़ोन’ (Ultra Low Emission Zone – ULEZ) या ‘यूलेज़’ बनाया गया है। प्रदूषण फैलाने वाली, पुरानी गाड़ियों और जो वाहन उत्सर्जन मानकों के अनुकूल नहीं हैं उनके इस ज़ोन में आने पर उन्हें 1150 से 9,000 रुपए तक का टैक्स भरना होगा। जो यह शुल्क नहीं देगा उसे 14,500 रुपए जुर्माने के तौर पर भरने होंगे।
एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक़, लंदन में क़रीब 20 लाख लोग ऐसे क्षेत्रों में रह रहे हैं जहां प्रदूषण का स्तर बहुत ख़तरनाक है। इन क्षेत्रों में नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड की मात्रा ईयू द्वारा तय स्तर से दो से तीन गुना ज़्यादा है। इसके चलते बच्चों में फेफड़ों से जुड़ी परेशानियाँ पैदा हो रही हैं।
लंदन के मेयर सादिक खान के मुताबिक़, शहर को बढ़ते प्रदूषण और ज़हरीली हवा से बचाने के लिए कड़े क़दम उठाये जाने आवश्यक हैं।