skip to Main Content

विश्व का पहला निजी मून मिशन हुआ असफल

इज़राइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ द्वारा भेजा गया विश्व का पहला निजी मून मिशन असफल हो गया है। इज़रायल की निजी कंपनी के निवेश से भेजा गया यान बेरेशीट चंद्रमा की सतह पर उतरने की कोशिश में क्रैश हो गया। अंतरिक्ष यान टुकडे-टुकड़े होकर अपनी उतरने वाली जगह पर बिखर गया। इस दुर्घटना के साथ ही पहला निजी वित्त पोषित चन्द्र मिशन इतिहास रचने में नाकामयाब रहा।

यदि यह मिशन सफलतापूर्वक पूरा होता तो इज़रायल चांद पर यान उतारने वाला रूस, अमेरिका और चीन के बाद चौथा देश होता।

चन्द्रमा पर उतरने के अंतिम चरण में अंतरिक्ष यान का संपर्क पृथ्वी पर स्थित नियंत्रण कक्ष से टूट गया। उसके कुछ ही देर बाद इज़रायल ने मिशन को असफल घोषित कर दिया गया।

मुख्य बिंदु:

  • बेरेशीट नामक यह यान स्पेसशेल और इज़रायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ द्वारा विकसित किया गया था।
  • यह प्रोजेक्ट 700 करोड़ रुपए का था।
  • दुनिया का पहला प्राइवेट मून मिशन नाकाम रहा। चंद्रमा की सतह पर उतरते समय यान क्रैश हुआ।
  • इस यान को लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी, उसी दौरान कोई तकनीकी समस्या आ गई जिसके चलते यान में ब्रेकिंग सिस्टम फेल हो गया।
  • कुछ देर बाद ही यान का सम्पर्क अंतरिक्ष यान के साथ टूट गया और चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
  • इस लॉन्च का टीवी पर सीधा लाइव प्रसारण किया गया था।
  • इस घटना के बाद इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश चंद्र सतह पर सफलतापूर्वक उतारने का प्रयास जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top