skip to Main Content

सीमा सड़क संगठन ने मनाया अपना 59वां स्थापना दिवस

सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO) ने 07 मई, 2019 को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। बीआरओ रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख सड़क निर्माण एजेंसी है। इसके द्वारा किए गए कार्यों ने देश के दूरस्थ इलाकों में क्षेत्रीय अखंडता और सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित किया है।

मुख्य बिंदु:

  • यह संगठन मुख्य रूप से सेना की रणनीतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण और रखरखाव कार्यों को करता है।
  • यह 53,000 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण कर चुका है।
  • बीआरओ सीमा क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाता है।
  • पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2018-19 में बीआरओ के कार्यों में 12 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • बीआरओ ने भूटान, म्यांमार, अफगानिस्तान आदि मित्र देशों में भी सड़कों का निर्माण किया है।




इसे भी पढ़ें: जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला पहला देश बना ब्रिटेन



सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation-BRO):
इसकी स्थापना 7 मई, 1960 को की हुई थी। यह संगठन भारत के सीमान्त क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का निर्माण तथा प्रबंधन करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। शांतिकाल में बीआरओ विभिन्न कार्यों जैसे- सीमा क्षेत्रों में ऑपरेशनल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑफ़ जनरल स्टाफ का विकास व प्रबंधन करना, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगने वाले राज्यों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देना आदि को अंजाम देता है। वहीँ युद्धकाल में यह ओरिजिनल सेक्टर तथा री-डिप्लाएड सेक्टर में लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल का प्रबंधन, युद्ध प्रयास के दौरान सरकार द्वारा सौंपे गये अतिरिक्त कार्य करता है।

इसे भी पढ़ें: Hindi Current Affairs 2019


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top