skip to Main Content

स्पेन के फुटबॉलर ज़ावी हर्नान्देज़ ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की

विश्व के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक स्पेन के ज़ावी हर्नान्देज़ (Xavier Hernández Creus or ‘Xavi’ ) ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी। ज़ावी मौजूदा सीज़न के अंत में फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे और कोचिंग में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। ज़ावी वर्तमान में क़तर के अल-साद फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं। ज़ावी मौजूदा सीज़न के बाद फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

 

ज़ावी हर्नान्देज़ (Xavier Hernández Creus or ‘Xavi) के बारे में:

  • ज़ावी एक स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इन्हें फुटबॉल के महानतम मिडफील्डरों में से एक माना जाता है।
  • 25 जनवरी,1980 को स्पेन के टेरासा (Terrassa) में जन्मे ज़ावी ने 11 साल की उम्र में बार्सिलोना यूथ एकेडेमी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • इन्होंने 17 वर्षों तक बार्सिलोना के लिए खेला।
  • ज़ावी क्लब के इतिहास में 150 यूरोपियन और क्लब वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
  • 1998 से 2015 के बीच ज़ावी ने बार्सिलोना के लिए 505 मैच खेले जिसमें इन्होंने 58 गोल किये।
  • बार्सिलोना के साथ ज़ावी ने 8 ला लीगा ख़िताब, तीन कोपा डेल रे, चार UEFA चैंपियंस लीग खिताब तथा दो फीफा क्लब वर्ल्ड कप ख़िताब जीते हैं।
  • 2015 से लेकर अब तक चावी क़तर के फुटबॉल क्लब अल साद से जुड़े हुए हैं। इस क्लब के लिए चावी 21 गोल कर चुके हैं।
  • ज़ावी 2008 तथा 2012 में यूरो चैंपियनशिप जीतने वाली स्पेनिश टीम का भी हिस्सा रहे थे।
  • राष्ट्रीय स्तर पर स्पेन के लिए ज़ावी 133 मैच खेल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया को खेल रत्न देने की सिफारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top