फ़्रेंच आल्प्स पर शुरू हुई विश्व की तीसरी सबसे मुश्किल ‘पिएरा-मेंटा’ रेस
विश्व की तीसरी सबसे मुश्किल रेस कहलाने वाली “पिएरा-मेंटा स्की माउंटेनियरिंग” (Pierra Menta 2019) रेस 13 मार्च, 2019 को फ़्रांस के ब्यूफ़ोर्ट (Beaufort) में शुरू हो गई। यह रेस यूरोप के फ़्रेंच आल्प्स में आयोजित की जाती है। चार दिनों तक चलने वाली यह रेस 16 मार्च, 2019 को समाप्त होगी। यह इस रेस का 34वां सीज़न है।
इस बार इस रेस में 600 प्रतिभागी टीम इवेंट या इंडिविजुअल इवेंट में हिस्सा लेंगे। इस रेस में चार चैलेंज होंगे- 4-डे स्टेज रेस, टीम कम्पटीशन, फ्लेक्सिबल रूटिंग, एक्सट्रीम कैरिंग पैसेज।
माइनस 1 डिग्री तापमान में 5 पहाड़ियां करनी होती हैं पार:
पिएरा मेंटा’ बर्फीली पहाड़ियों पर होने वाली दुनिया की तीसरी सबसे मुश्किल रेस मानी जाती है। यहाँ पर रेस के समय माइनस 1 डिग्री तापमान में प्रतिभागियों को फ़्रेंच आल्प्स की पांच पहाड़ियों पर रेस करनी होती है। इस रेस के अंतर्गत रेसर्स को कुल 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। यह 10 किमी. की दूरी पहाड़ी पर चढ़ाई करने और उतरने को मिलाकर मानी जाती है।
हर रेस में बदल जाता है ट्रैक:
पिएर मेंटा, फ़्रांस का सबसे बड़ा स्की टूरिंग स्पॉट माना जाता है। इस रेस में प्रतिभागियों को हर बार नए रस्ते से गुज़रने की चुनौती होती है। दरअसल, इन बर्फ़ीले पहाड़ों के बीच का रास्ता बर्फ़बारी के कारण हर बार बादल जाता है जिसके चलते रेसर्स को हर बार एक नए रोमांच का सामना करने को मिलता है। रेस में प्रतिभागी दो-दो की टीम में होते हैं।
“पिएरा-मेंटा” (Pierra Menta) रेस:
यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्की माउंटेनियरिंग रेस है जिसका आयोजन प्रतिवर्ष यूरोप के फ़्रेंच आल्प्स की बर्फ़ीली पहाड़ियों पर किया जाता है।