skip to Main Content

जम्मू-कश्मीर में 624 मेगावाट के कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंज़ूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 07 मार्च, 2019 को आयोजित बैठक में जम्मू-कश्मीर में मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (मेसर्स सीवीपीपीपीएल) द्वारा 624 मेगावाट के कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण हेतु निवेश को मंज़ूरी प्रदान कर दी। साढ़े चार वर्षों की अवधि वाली इस परियोजना पर पर 4,287 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे।

इस परियोजना से उत्तरी ग्रिड को आवश्यक बिजली सुलभ होगी और साथ ही इससे जम्मू-कश्मीर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास की प्रक्रिया को भी लाभ मिलेगा।

 

मुख्य तथ्य:

  • कीरू पनबिजली परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में चिनाब नदी पर अवस्थित है।
  • यह परियोजना 4287.59 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत (जुलाई, 2018 के मूल्य स्तर पर) के साथ कार्यान्वित की जाएगी।
  • इस परियोजना की परिकल्पना एक ‘रन ऑफ रिवर (आरओआर यानी जल भंडारण के बगैर) योजना’ के रूप में की गई है।
  • यह परियोजना 90 फ़ीसदी डिपेंडेबल ईयर के दौरान 2272.02 एमयू का उत्पादन करेगी।
  • 624 मेगावाट (4×156 मेगावाट) की स्थापित क्षमता वाली यह परियोजना सिंधु जल संधि 1960 की ज़रूरतों को पूरा करेगी।

ध्यातव्य है कि इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 फरवरी, 2019 को रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top