skip to Main Content

डेविड माल्पास विश्व बैंक के अध्यक्ष बने

अमेरिकी सरकार द्वारा प्रख्यात अर्थशास्त्री डेविड माल्पास को 05 अप्रैल 2019 को विश्व बैंक का 13वां अध्यक्ष चुना गया है। विश्व बैंक की कार्यकारी बोर्ड ने आम सहमति से माल्पास का विश्वबैंक के अध्यक्ष के रूप में चयन किया।

डेविड माल्पास का कार्यकाल 09 अप्रैल, 2019 से आगामी पांच साल के लिये होगा। ये फिलहाल वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप मंत्री हैं।

विश्वबैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी डेविड माल्पास को विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के तौर पर नामांकित किया था। अमेरिका विश्व बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक है और उसके पास 16 फीसदी वोटिंग अधिकार हैं।

डेविड माल्पास:

  • माल्पास का जन्म 8 मार्च, 1956 को हुआ था। इन्हें अर्थशास्त्र, वित्त, सरकार और विदेश नीति में चालीस सालों का अनुभव है।
  • माल्पास विश्व बैंक में जवाबदेही के मज़बूत समर्थक और विश्व बैंक के प्रखर आलोचक भी रहे हैं।
  • इन्होंने वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप के आर्थिक सलाहकार के रूप में काम किया था।
  • ट्रंप द्वारा नामित माल्पास इस पद के लिए अकेले दावेदार थे।
  • ये अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक का कामकाज देखते हैं।
  • डेविड माल्पास ने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के साथ भी काम किया है।

ग़ौरतलब है कि विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने हाल ही में अचानक इस्तीफा दे दिया था। ये 01 जुलाई, 2012 को विश्व बैंक के 12वें निदेशक बने थे। ये वर्ष 2013 में फ़ोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 50वें स्थान पर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top