भारती एयरटेल ने “माय सर्कल” मोबाइल ऐप लॉन्च की
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अप्रैल 2019 में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की महिला उद्यमियों की संस्था “FLO” के सहयोग से एक “माय सर्कल”(My Circle) नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया।
इस ऐप के ज़रिये महिलाएं किसी भी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में सहायता प्राप्त कर सकेंगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
मुख्य बिंदु:
- इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसे एयरटेल के अलावा अन्य दूरसंचार कंपनियों के ग्राहक भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
- इस ऐप में संशय/संकट के संकेत मिलते ही यह अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा।
- संकट की स्थिति में महिला इस ऐप पर एसओएस (SOS) प्रॉम्प्ट दबाकर एसओएस अलर्ट भेज सकती है।
- इसके अतिरिक्त आईओएस (IOS) पर सिरी के ज़रिये भी वॉयस कमांड से भी इसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है।
- महिलाएँ ज़रूरत पड़ने पर इस ऐप से अपने परिवार या मित्रों में से किन्हीं पाँच लोगों को 13 भाषाओं में आपातकालीन सन्देश (एसओएस) भेज सकेंगी। इन भाषाओँ में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओड़िया और गुजराती शामिल हैं।
- इस सन्देश में यूज़र के स्थान की जानकारी होगी जिसके ज़रिये उन्हें तुरंत आपातकालीन स्थिति में पहुंचने की सलाह मिलेगी।
कंपनी के मुताबिक़, गूगल असिस्टेंट के ज़रिये वॉयस ऐक्टिवेशन शीघ्र ही एंड्रॉयड डिवाइस पर भी उपलब्ध कराया जायेगा।