भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच कृषि क्षेत्र सहित पांच समझौते हस्ताक्षरित
भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के मध्य 22 नवंबर, 2018 को पांच समझौते हस्ताक्षरित हुए। समझौतों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मराइज़ पेन और भारत के कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मौजूद रहे।
दोनों देशों के मध्य हुए इन समझौतों में कृषि शोध व शिक्षा क्षेत्र का समझौता आचार्य एन. जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय गुंटूर और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, पर्थ के बीच कृषि शोध में सहयोग बढ़ाने के लिए; अशक्तता क्षेत्र के अंतर्गत विशेष तौर पर सक्षम लोगों के लिए सेवाओं को बेहतर किया जाएगा; दोनों देशों के बीच व्यापार में द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने हेतु ‘इनवेस्ट इंडिया और ऑस्ट्रेड’ के मध्य समझौता; इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगकी संस्थान दिल्ली और क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ब्रिसबेन के बीच संयुक्त पीएचडी के लिए समझौता; तथा केंद्रीय खनन योजना एवं डिजाइन संस्थान, रांची और कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड रिचर्स ऑर्गेनाइज़ेशन, कैनबरा के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता शामिल हैं।
‘इनवेस्ट इंडिया और ऑस्ट्रेड’ के समझौते के तहत दोनों देश खाद्य साझेदारी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया द्वारा आगामी एक वर्ष में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों का उल्लेख भी किया गया।
ध्यातव्य है कि ये समझौते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान किये गए। वे 21 नवंबर, 2018 को सिडनी पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन से सिडनी में मुलाकात की। अपनी दो देशों की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पहले वियतनाम गए और वहां से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं।
