skip to Main Content

महाराष्ट्र में इंटरेक्टिव बर्ड पार्क लॉन्च किया गया

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित गोराई में अप्रैल 2019 में एस्सेल वर्ल्ड (Essel World) ने एक “इंटरेक्टिव बर्ड पार्क” (Interactive Bird Park) अर्थात स्वतंत्र पक्षी विहार लॉन्च किया है। यह पार्क अपनी तरह का ऐसा पहला बर्ड पार्क है जहां लोग पक्षियों को छू सकते हैं तथा उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इस पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हुए पक्षियों के लिये उपयुक्त रहने की स्थिति सुनिश्चित करने के लिये पार्क को बेहद सावधानीपूर्वक बनाना था जिसके द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में जागरूक किया जा सके।

पार्क की ख़ासियत:

  • इस बर्ड पार्क में ब्लैक स्वान, अफ्रीकन ग्रे तोता, ब्लू गोल्ड मैकाओ, ऑसट्रिच, कॉकटेल, रेनबो लौराकीट, टोउकैन चैटरिंग लौरी, सन कौनुर, कैलिफ़ोर्निया क्वेल, गोल्डन पीसेंट, कैरोलिना वुड डक, क्राउन क्रेन आदि मुख्य पक्षियों में शामिल हैं।
  • लगभग 1.4 एकड़ क्षेत्र में फैला अपनी तरह का पहला वर्षावन थीम वाला यह पार्क 60 से अधिक प्रजातियों के 500 से अधिक विदेशी पक्षियों का घर है।
  • इस पार्क की एक विशेषता यह भी है कि यहां मौजूद सभी पक्षियों के पैरों में एक ख़ास तरह का छल्ला पहनाया गया है, जिसमें उनसे संबंधित पूरी जानकारी लिखी हुई है जिससे लोगों को उन पक्षियों के बारे में मालूमात हासिल हो सकेगी।
  • जलीय पक्षियों के लिये पार्क में छोटे तालाब बनाए गए हैं तथा उनके प्रजनन की विशेष व्यवस्था की गई है।
  • इस पार्क में एक विशेष पक्षी-रसोई और स्वास्थ्य सेवा केंद्र भी है। पक्षियों के खानपान के लिए खास रसोइया की भी व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top