योगी सरकार द्वारा साधु-संतों को वृद्धावस्था पेंशन देने का ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा साधु-संतों को भी अब वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जनवरी, 2019 को घोषणा करते हुए कहा कि अब वृद्धावस्था पेंशन योजना में साधु-संतों को भी शामिल किया जायेगा। योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा वाराणसी में तीन दिवसीय 15वें प्रवासी दिवस सम्मलेन के उद्घाटन के अवसर पर की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चल रही पेंशन योजना में साधु-संतों को शामिल नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा कि अब तक दस्तावेजों के आभाव में साधु-संत इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते थे। ऐसे लोगों को अब सरकार द्वारा संरक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके तहत राज्य के प्रत्येक ज़िले में शिविर लगा कर पेंशन से वंचितों, विशेषकर साधु-संतों को प्रोत्साहित किया जायेगा और 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य में अभी तक 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को 400 रुपए प्रतिमाह दिए जाते थे।