skip to Main Content

संजय कुमार द्वारा लिखित “कटिहार टू कैनेडी: द रोड लैस ट्रेवल्ड” किताब का लोकार्पण

द लक्ष्मी मित्तल एंड फॅमिली साउथ एशियन इंस्टिट्यूट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भारतीय निदेशक संजय कुमार द्वारा लिखी गई किताब “कटिहार टू कैनेडी: द रोड लैस ट्रेवल्ड”( Katihar to Kennedy: The Road Less Travelled) का 5 अप्रैल, 2019 को लोकार्पण किया गया। यह पुस्तक वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है।

यह आत्मकथा एक साधारण व्यक्ति की विशिष्ट यात्रा की कहानी कहती है जहां वह अपने संघर्ष और अथक परिश्रम के दम पर बिहार के छोटे से शहर कटिहार से निकलकर कैनेडी तक की यात्रा करता है और अपनी ग़लतियों से सीखते हुए प्रतिभा और जज़्बे के बल पर कैम्ब्रिज के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में प्रवेश पाता है।

यह आत्मकथा एक व्यक्ति के आंतरिक और बाह्य विकास की कथा है। इस किताब के ज़रिये लेखक ने उन सभी व्यक्तियों की कहानी बयां करने की कोशिश की है जो सीमित संसाधनों और अभावों के बावजूद भी स्वयं को परिष्कृत करते हैं और कामयाब होते हैं।

इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर सौम्य कुलश्रेष्ठ द्वारा एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें रचनाकार एवं पटकथा लेखक अद्वैत काला, लेखक एवं राजनीतिज्ञ पवन के. वर्मा, शिव नादर विद्यालय की प्राचार्या शशि बनर्जी व कारी बेन ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top