skip to Main Content

सलीम खान सहित कई हस्तियां दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित

हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध लेखक और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान को 24 अप्रैल 2019 को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने 77वें मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्‍मानित किया। सलीम ख़ान के अलावा बॉलीवुड से जुड़ी अन्‍य हस्तियों को भी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। इस बार यह पुरस्कार मशहूर हस्तियों को 24 अप्रैल, 2019 को मुंबई के सायन स्थित षणमुखानंद हॉल में दिया गया।

सलीम ख़ान के अलावा उनकी पत्नी और बॉलीवुड की बहुचर्चित डांसर और अभिनेत्री हेलन तथा निर्देशक मधुर भंडारकर को भी इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

मुख्य बिंदु:

  • सलीम ख़ान को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर लाइफ़टाइम पुरस्कार (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाज़ा गया है।
  • भारतीय सिनेमा‌ में बहुमूल्य योगदान के लिए बॉलीवुड की बहुचर्चित डांसर और अभिनेत्री हेलन को मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया।
  • राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मशहूर फिल्‍म निर्देशक मधुर भंडारकर को भी मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
  • सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तालयोगी आश्रम के पंडित सुरेश तलवलकर को आनंदमयी पुरस्कार से नवाज़ा गया।
  • भद्रकाली प्रोडक्शन्स के ‘सोयारे सकाल’ नाटक को साल के श्रेष्ठ नाटक के तौर पर मोहन वाघ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साहित्य के क्षेत्र में वसंत वागाजी डहाके को वागविलासिनी पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • सभी विजेताओं को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।

दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार:

दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार हर साल लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की याद में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर साल 1988 से दिया जाता है। मंगेशकर परिवार द्वारा संचालित यह पुरस्कार मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की ओर से संगीत, समाज-सेवा, नाटक साहित्य और सिनेमा के क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को दिया जाता है। अपनी मधुर आवाज़ से मराठी रंगमंच में लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने वाले दीनानाथ मंगेशकर एक प्रसिद्ध मराठी थिएटर अभिनेता, प्रसिद्ध नाट्य संगीत संगीतकार और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं गायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top