skip to Main Content

स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं ज़ुज़ाना कैपुतोवा

स्लोवाकिया में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहीम चलने वाली ज़ुज़ाना कैपुतोवा (Zuzana Čaputová) स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं। कैपुतोवा ने राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोटों की गिनती में हरा कर यह जीत दर्ज की। इन्होंने 58 प्रतिशत मत हासिल किये। ये 15 जून, 2019 को पद की शपथ ग्रहण करेंगी।

चुनावों के पहले चरण के मतदान में कैपुतोवा को 40 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि सेफ़्कोविक को 19 प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे।

ज़ुज़ाना कैपुतोवा:

  • इनका जन्म 21 जून, 1973 को हुआ था।
  • कैपुतोवा ने कॉमेंनिउस यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है। शिक्षा के उपरांत उन्होंने पेज़िनोक की स्थानीय सरकार में भी काम किया था।
  • ज़ुज़ाना उदारवादी व ग़ैर-राजनितिक दल ‘प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी’ की सदस्य हैं। उनकी जीत से पहले पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं थी।
  • इसके पहले ज़ुज़ाना ने कभी चुनाव नहीं लड़ा था।
  • ये पेशे से एक वकील हैं और अपना स्वयं का एक लीगल फर्म चलाती हैं।
  • ये कई किताबें भी लिख चुकी हैं।
  • ज़ुज़ाना गर्भपात पर पाबन्दी के ख़िलाफ़ हैं।
  • इन्हें अवैध कचरा निदान मामले से प्रसिद्धी हासिल हुई थी। 12 फ़ुटबाल मैदान जितने बड़े इस कचराघर का मामला 14 वर्ष तक चला और अंत में कैपुतोवा की जीत हुई। यहीं से इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
  • इन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए 14 वर्षों तक किये गये संघर्षों के कारण “गोल्डमैन एनवायरनमेंट प्राइज़-2016” से भी सम्मानित किया जा चुका है।

विदित हो कि ज़ुज़ाना से पूर्व इवेता रादिकोवा, 2010 से 2012 तक, देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top