skip to Main Content

21 जून – विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day)

World Hydrography Day observed on 21 June

‘विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस’ (World Hydrography Day) प्रति वर्ष 21 जून को विश्वभर में मनाया जाता है। इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (International Hydrographic Organization – IHO) द्वारा हाइड्रोग्राफर्स के काम और हाइड्रोग्राफी के महत्तव को प्रचारित करने के लिए एक वार्षिक उत्सव के रूप में अपनाया गया था।

इसे भी पढ़ें :  विश्व संगीत दिवस (World Music Day) 2020

Read Also : Nepal parliament introduces changes to citizenship law

इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2020

उद्देश्य

यह दिवस हाइड्रोग्राफ़िक सर्वेक्षण तथा जल के महत्तव को प्रचारित करने के उद्देश्य से विश्वभर में मनाया जाता है। दरअसल, इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा समय में हाइड्रोग्राफी के महत्त्व और उसकी प्रासंगिकता को रेखांकित करना है।

विषय (Theme)

  • विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस 2020 थीम “स्वायत्त प्रौद्योगिकियों को सक्षम करती हाइड्रोग्राफी” (Hydrography enabling autonomous technologies)  है।
  • 2019 के विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस की थीम “Hydrographic information driving marine knowledge” थी।

पिछले वर्षों की थीम

  • 2018: Bathymetry – the foundation for sustainable seas, oceans and waterways.
  • 2017: Mapping our seas, oceans and waterways – more important than ever.
  • 2016: Hydrography – the key to well-managed seas and waterways.
  • 2015: Our seas and waterways – yet to be fully charted and explored.
  • 2014: Hydrography – much more than just nautical charts.
  • 2013: Hydrography – underpinning the Blue Economy.
  • 2012: International Hydrographic Cooperation – supporting safe navigation.
  • 2011: Human Resources – The important element to the success of hydrography.
  • 2010: Hydrographic Services – the essential element for maritime trade.
  • 2009: Hydrography – Protecting the marine environment.
  • 2008: Capacity Building, a vital tool to assist the IHO in achieving its mission and objectives.
  • 2007: Electronic Navigational Charts (ENCs); an essential element of safety at sea and efficient maritime operations.

Read Also : FIFA World Cup-2022 Qatar venue Education City Stadium virtual launch

हाइड्रोग्राफी (Hydrography) क्या है?

  • हाइड्रोग्राफी (Hydrography) से अभिप्राय विज्ञान की उस शाखा से है, जिसमें पृथ्वी की सतह के नौगम्य भाग और उससे सटे तटीय क्षेत्रों की भौतिक विशेषताओं को मापा जाता है एवं उसका वर्णन किया जाता है।
  • हाइड्रोग्राफी पृथ्वी पर मौजूद नदी, झील, तालाब और समुद्र के जलभंडार का विवरण देता है। इसका प्रमुख उद्देश्य नेविगेशन (जहाज़ और नाव के संचालन) में सुविधा के लिए डेटा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आगामी समय में इनमें आने वाले विभिन्न परिवर्तनों की व्याख्या भी करना है।
  • हाइड्रोग्राफी (जल सर्वेक्षण) मौजूदा समय में सबसे महत्तवपूर्ण भूमिकाओं में से एक है, जो नक्शे और समुद्री चार्ट के माध्यम से पृथ्वी की सतह पर पानी से ढके हुए क्षेत्र के नौगम्य भाग की भौतिक विशेषता का वर्णन करता है। हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण के बिना, जहाज़ों या मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए नेविगेशन बहुत मुश्किल होता।

World Hydrography Day की शुरुआत

पहला विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस वर्ष 2006 में मनाया गया था। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 29 नवम्बर, 2005  को महासागरों और समुद्र के क़ानून को अंगीकृत किया गया था। इस दिवस को एक वार्षिक उत्सव के रूप में मोनाको (Monaco) स्थित अंतर्राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (IHO) की पहल पर मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने के दिन अर्थात् 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय हाइड्रोग्राफिक संगठन का स्थापना दिवस भी होता है।

अंतर्राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (International Hydrographic Organization – IHO)  

  • इसकी स्थापना 21 जून, 1921 को की गई थी। IHO एक अंतर-सरकारी संगठन है जो विश्व के सभी समुद्रों, महासागरों और नौगम्य जल क्षेत्रों के सर्वेक्षण का कार्य करता है।
  • वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या 98 है।
  • इसका मुख्यालाह मोनाको (Monaco or Principality of Monaco) में है।
  • वर्तमान में जर्मनी (Germany) के डॉ. मथिआस जोनस (Dr Mathias JONAS) इसके महासचिव हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top