इंडोनेशिया (Indonesia) के Mount Merapi ज्वालामुखी में विस्फ़ोट
21 जून, 2020 को इंडोनेशिया (Indonesia) के एक सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi) में दो बार विस्फोट (eruption) हुआ।
इस विस्फोट से निकलने वाला लावा 6 किलोमीटर ऊंचाई (Six Kilometre Altitude) तक आसमान में पहुंच रहा था जिस कारण आसमान में राख का गुबार भर गया।
Mount Merapi में हुए विस्फोट के बाद नेशनल वोल्केनोलॉजी एजेंसी द्वारा रेड कोड के साथ उड़ानों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा इंडोनेशिया के फ्लाई ज़ोन से गुज़रने वाली उड़ानों को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।
इसके बाद ज्वालामुखी (Volcano) के पास रहने वाले लोगों के 3 किलोमीटर के दायरे में प्रवेश करने पर रोक भी लगा दी गई है।
इसे भी पढ़ें : SIPRI ईयर बुक (Year Book) 2020
Read Also : Nepal parliament introduces changes to citizenship law
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana)
Read Also : #NoExamsInCovid – buzzing on Twitter
इसे भी पढ़ें : यूनाइटेड किंगडम की ‘जेट ज़ीरो ’ योजना (UK Jet Zero Plan)
Read Also : As an official Ambassador Tim Cahill joins Supreme Committee for Delivery & Legacy
2019 से है सक्रिय
- माउंट मेरापी में इससे पहले 2 अप्रैल को विस्फोट हुआ था और राख आसमान में 3 किलोमीटर तक फैल गई थी।
- वर्ष 2019 में माउंट मेरापी में हुए ज्वालामुखी विस्फोट में कई सौ लोग मारे गए थे। ध्यातव्य है कि माउंट मेरापी पिछले साल (2019) से सक्रिय चल रहा है।
- इससे पूर्व इसमें 2010 में हुए आखिरी विस्फोट में लगभग 353 लोगों की जान गई थी।
Indonesia's most volatile volcano Mount Merapi erupted today.
— Alex Journey (@alexjourneyID) June 21, 2020
Merapi spewed ash and hot gas in a massive column as high as 3.7 miles on Sunday morning. pic.twitter.com/5lnpECmm6p
माउंट मेरापी (Mount Merapi)
- माउंट मेरापी, इंडोनेशिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है।
- इस ज्वालामुखी (Volcano) की ऊँचाई 2,930 मीटर है।
- इसके आस-पास क़रीब 2.5 करोड़ की आबादी निवास करती है।
- यह मध्य जावा एवं इंडोनेशिया के योग्याकार्टा (Yogyakarta) प्रांतों के एक विशेष क्षेत्र के मध्य की सीमा पर स्थित एक सक्रिय स्ट्रेटो ज्वालामुखी (Active Stratovolcano) है।
ज्वालामुखी (Volcano) क्या होते हैं?
ज्वालामुखी (Volcano) आमतौर पर एक छिद्र या खुला भाग होता है, जिससे होकर पृथ्वी के अत्यंत तप्त भाग से गैस, तरल लावा, जल, चट्टानों के टुकड़ों आदि से युक्त गर्म पदार्थ पृथ्वी के धरातल पर प्रकट होते हैं।
ज्वालामुखी उद्गार से निर्मित स्थलाकृतियाँ उद्गार की प्रवृत्ति तथा निस्सृत पदार्थों के प्रकार पर निर्भर करती हैं।
सक्रिय स्ट्रेटो ज्वालामुखी (Active Strato Volcano)
- जिन ज्वालामुखियों से समय-समय पर या वर्तमान में मैग्मा निकलता रहता है अथवा उद्गार हो रहे हैं, उन्हें सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) कहते हैं, जैसे- इटली स्थित लिपरी द्वीपसमूह का स्ट्रोम्बोली (Stromboli) ज्वालामुखी। स्ट्रोम्बोली को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है।
- स्ट्रेटो ज्वालामुखी एक शंक्वाकार ज्वालामुखी होते हैं जो कठोर लावा, टेफ्रा, प्यूमिस और राख की कई परतों द्वारा निर्मित होते हैं। इन्हें समग्र ज्वालामुखी के रूप में भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें : विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) 2020
Read Also : FIFA World Cup-2022 Qatar venue Education City Stadium virtual launch
इंडोनेशिया में हैं 130 सक्रिय ज्वालामुखी
- इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) में अवस्थित है जो प्रशांत महासागर के चारों ओर का एक विशाल क्षेत्र है। यहाँ टेक्टोनिक प्लेट्स (Plate tectonics) आकर मिलती हैं।
- प्रशांत रिंग ऑफ फायर क्षेत्र वाले इंडोनेशिया में 17,000 से अधिक द्वीप एवं द्वीप समूह शामिल हैं।
- प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण यहाँ भौगोलिक अस्थिरता बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें : विश्व संगीत दिवस (World Music Day) 2020