skip to Main Content

21 जून को विश्व संगीत दिवस (World Music Day) 2020 मनाया गया

World Music Day 2020 observed all over the world on 21 June

21 जून, 2020 को दुनियाभर में विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया गया। दरअसल, प्रत्येक वर्ष 21 जून को वर्ल्ड म्यूज़िक डे (World Music Day) का आयोजन किया जाता है।

उद्देश्य

इस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगीत के माध्यम से शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना है। संगीत को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस दिन विभिन्न संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Read Also : Nepal Parliament introduces changes to citizenship law

कब और कैसे हुई शुरुआत

  • इस दिवस की शुरुआत 1982 में फ्रांस में हुई थी और तब से यह सिलसिला जारी है। दरअसल इस दिवस के आयोजन की कल्पना सर्वप्रथम वर्ष 1981 में फ्रांँस के तत्कालीन संस्कृति मंत्री द्वारा की गई थी।
  • 21 जून 1982 को फ्रांस में आधिकारिक रूप से संगीत-दिवस की घोषणा हुई थी और धीरे-धीरे यह समूचे विश्व में मनाया जाने लगा।

महीनेभर तक चलता है संगीतोत्सव

  • फ्रांस में यह संगीतोत्सव सिर्फ़ एक दिन ही नहीं मनाया जाता है बल्कि कई शहरों में तो यह एक महीने पहले से शुरू हो जाता है। हर रोज़ नए-नए कार्यक्रम होते हैं, म्यूज़िक-रिलीज़, सीडी लॉन्चिंग, कॉन्सर्ट इत्यादि और 3 दिन पहले से तो न सिर्फ सारे सभागृह बल्कि सड़कें तक आरक्षित हो जाती हैं।
  • फ्रांस में इस संगीतोत्सव को ‘फेटे डी ला म्यूज़िक’ (Fete de la Musique) के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है ‘संगीत का उत्सव’ (Festival of Music) ।
  • चूंकि, फ्रांस का हर दूसरा व्यक्ति संगीत से किसी-न-किसी रूप में जुड़ा हुआ है, चाहे वह गाता हो या कोई वाद्य बजाता हो, संगीत चाहे शास्त्रीय हो या सुगम, देशी हो या विदेशी। इसलिये इस दिन यहाँ के सभी लोग कुछ-न-कुछ गाने, कोई-न-कोई वाद्य बजाने, थिरकने या सिर्फ़ सुनने के लिए घरों से बाहर निकल पड़ते हैं।
  • इस दिन सारे सभागार दर्शकों से खचाखच भरे होते हैं, लोग सार्वजनिक उपवनों में, नदियों के किनारे, चौराहों पर, गिरिजाघरों में, प्रसिद्ध इमारतों के सामने, पेड़ों के नीचे, खुले आकाश के तले संगीत प्रदर्शन और आनंद में मग्न रहते हैं।
  • इस दिन फ्रांसीसी सिर्फ स्वांत-सुख के लिए गाते-बजाते हैं।

Read Also : FIFA World Cup-2022 Qatar venue Education City Stadium virtual launch

Read Also : #NoExamsInCovid – buzzing on Twitter

बिना पैसे लिये होता है संगीत प्रदर्शन

इस मौके पर अलग-अलग देशों के सफल और मशहूर संगीतकार लोगों के लिए पार्क, म्यूज़ियम, रेलवे स्टेशन और आम सार्वजनिक जगहों पर लोगों के लिए गीत-संगीत बजाते हैं। इस दिन सारे कार्यक्रम सभी के लिये मुफ्त में खुले होते हैं। बड़े-से-बड़ा कलाकार भी इस दिन बिना पैसे लिए प्रदर्शन करता है। अलग-अलग देशों के संगीतकार अपने-अपने वाद्ययंत्रों के साथ रात भर कार्यक्रम पेश करते हैं और संगीत को समृद्ध करते हैं।

सार्वजानिक अवकाश

यह दिन सिर्फ़ और सिर्फ़ संगीत को समर्पित होता है। इस दिन सार्वजानिक अवकाश होता है, सिर्फ आवश्यक आवश्यकताओं वाले संस्थान ही खुले होते हैं जैसे एयरपोर्ट, फायर-ब्रिगेड, पुलिस-स्टेशन, सरकारी अस्पताल इत्यादि, समूचा फ्रांस दुनिया जहान से बेखबर हो जाता है और सराबोर हो जाता है संगीत के नशे में। संपूर्ण विश्व के फ्रांसीसी दूतावास भी संबंधित देशों में संगीत महोत्सव आयोजित करते हैं।

इसे भी पढ़ें : विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) 2020

वर्तमान में

इन संगीतोत्सवों का आयोजन अर्जेंटीना, ब्रिटेन, लक्ज़मबर्ग, जर्मनी, चीन, लेबनान, कोस्टा रिका के अलावा भारत आदि में भी होने लगा है।

इस अवसर पर भारत समेत विश्व के कई देशों में जगह-जगह संगीत प्रतियोगिताओं और संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मौजूदा समय में संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम बन गया है, जिसका प्रयोग एक ओर वैज्ञानिकों द्वारा व्यक्ति को मानसिक रोगों व व्याधियों से मुक्ति प्रदान करने के लिये किया जा रहा है तो दूसरी ओर एक कैरियर के रूप में भी संगीत का क्षेत्र असीम संभावनाओं से भरा हुआ है और विभिन्न युवा संगीत को अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top