COVID-19 : फ्रांस ने 11 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी (pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए फ्रांस ने भी देश में चल रहे लॉकडाउन (lockdown) को एक और महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। फ्रांस ने 17 मार्च से 11 मई तक जगह-जगह लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
फ्रांस में इस महामारी के कारण मरने वालों की तादाद 15 हज़ार के करीब पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें : COVID-19 : हेलिकॉप्टर मनी (Helicopter Money)
इसे भी पढ़ें : COVID-19 : भारत में लॉकडाउन के लिए बनाए गए 3 Zone
जबकि दुनियाभर में 18 लाख 83 हज़ार से ज़्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और इससे अब तक 1 लाख 17 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ग़ौरतलब है कि विश्वभर में कोरोना (COVID-19) महामारी (pandemic) का क़हर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां कोरोना बीमारी से संकमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वहीं इससे मरने वालों के आंकड़े में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : 10 अप्रैल हिंदी समसामयिक न्यूज़ कैप्सूल (Hindi Current News Capsule)