अमेरिका द्वारा भारत को US$155 मिलियन की मिसाइल Torpedo की बिक्री को मंज़ूरी

हाल ही में अमेरिका (US) ने भारत को 15.5 करोड़ डॉलर (US$155 Million) की हारपून (Harpoon) ब्लॉक II एयर लॉन्चड मिसाइलें और हल्के वज़न के टॉरपीडो (Torpedo) की बिक्री को मंज़ूरी दे दी।
इन 10 AGM-84L हारपून ब्लॉक II मिसाइलों की कीमत 9.2 करोड़ डॉलर है जबकि हल्के वजन के 16 ‘एमके 54 ऑल राउंड टॉरपीडो’ और तीन ‘एमके 54 एक्सरसाइज़ टॉरपीडो’ की कीमत करीब 6.3 करोड़ डॉलर है।
इसे भी पढ़ें : 10 अप्रैल हिंदी समसामयिक न्यूज़ कैप्सूल (Hindi Current News Capsule)
Also Read : Peseiro named Venezuela’s new coach
ये मिसाइलें दुश्मन की हथियार प्रणाली से खतरों के खिलाफ अपनी क्षमता में सुधार करने में भारत की मदद करेंगी। हल्के टॉरपीडो का इस्तेमाल पनडुब्बी रोधी युद्धक अभियानों में किया जाएगा।
पेंटागन (Pentagon) के अनुसार, यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका-भारत सामरिक संबंधों को मज़बूत करने और एक प्रमुख रक्षात्मक साझेदार की सुरक्षा मज़बूत करने में मदद करेगी। साथ ही यह हिंद-प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, शांति और आर्थिक प्रगति के लिए महत्त्वपूर्ण होगा।
इसे भी पढ़ें : COVID19 : UP के नोएडा, ग़ाज़ियाबाद व लखनऊ समेत 15 ज़िले हुए सील (seal)
इसे भी पढ़ें : NASA ने की नए SunRISE Mission की घोषणा
इसे भी पढ़ें : COVID19: भारत में प्रस्तावित फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप हुआ स्थगित