COVID-19 : सरकार ने किसानों के लिए लॉन्च किया Kisan Rath Mobile App

कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते देशभर में 3 मई तक लागू लॉकडाउन (lockdown) के कारण किसानों (Farmers) को फसल व सब्ज़ी इत्यादि बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की इस परेशानी को देखते हुए केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 17 अप्रैल, 2020 को किसान-रथ (Kisan Rath) नामक एक मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च की।
उद्देश्य
किसान रथ मोबाइल ऐप (Kisan Rath Mobile App) का उद्देश्य कृषि उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाना है। इस ऐप के द्वारा किसान और व्यापारी आसानी से फसलों की ख़रीद और बिक्री कर सकेंगे। यह मोबाइल ऐप देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए जारी की गई है।
इसे भी पढ़ें : अप्रैल 2020 की हिंदी मासिक करेंट अफेयर्स
किसान रथ मोबाइल ऐप (Kisan Rath Mobile App) का लाभ
- यह ऐप देशभर के किसानों और व्यापारियों को कृषि उत्पादों को बाज़ार तक पहुंचाने में मदद करेगी।
- इस ऐप से किसानों और व्यापारियों को परिवहन वाहनों (ट्रक या अन्य सामान ढोने वाले वाहनों) के बारे में जानकारी मिलेगी।
- ऐप में इन वाहनों के आने के समय एवं स्थान के बारे में जानकारी होगी जिससे किसान एक तय समय और स्थान पर जाकर फल, अनाज, सब्ज़ियों आदि को बेच सकेंगे।
- इसके अलावा ट्रांसपोटर्स भी इस ऐप के ज़रिये सामान की ढुलाई के लिए अपने वहां अथवा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार, अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक ट्रकों को ऐप पर सूचीबद्ध किया जा चुका है।
डाउनलोड (Download) और रजिस्ट्रेशन (Registration) कैसे करें?
इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड (download) कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसमें मांगी गई नाम, मोबाइल नंबर और आधार जैसी जानकारियों के साथ पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड के ज़रिये ऐप में लॉगिन किया जा सकेगा।
यह ऐप हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी उपलब्ध है।
Also Read : Update on upcoming FIFA World Cup qualifiers in Asia
Also Read : COVID-19: Bollywood Singer Kanika Kapoor tested Coronavirus positive