COVID-19 : ऑपरेशन लाइफलाइन उड़ान (Operation Lifeline UDAN)…जानें

COVID-19 के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के मद्देनज़र देश के सबसे दूरस्थ स्थानों पर भी आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने हाल ही में ‘ऑपरेशन लाइफलाइन उड़ान’ (Operation Lifeline UDAN) लॉन्च किया।
इसे भी पढ़ें : COVID-19 : भारत में लॉकडाउन के लिए बनाए गए 3 Zone
इसे भी पढ़ें : COVID-19 : फ्रांस ने 11 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
इस ऑपरेशन के तहत राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाने के लिये उड़ानें संचालित की जा रही हैं। जिनका संचालन एयर इंडिया, भारतीय वायु सेना, पवन हंस (Pawan Hans), अलायंस एयर (Alliance Air) तथा निजी कैरियर्स द्वारा किया जा रहा है।
इन आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं के तहत एंज़ाइम, चिकित्सा उपकरण, परीक्षण किट व पीपीई, मास्क, दस्ताने एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।
ऑपरेशन लाइफलाइन उड़ान के तहत भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र, द्वीपीय क्षेत्रों एवं पहाड़ी राज्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। एयर इंडिया एवं भारतीय वायु सेना (IAF) ने मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पूर्वोत्तर भारत एवं द्वीपीय क्षेत्रों के लिये आवश्यक ज़रूरतों को पूरा करने में सहयोग किया है। इसके अलावा एयर इंडिया को अन्य देशों के लिये महत्त्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये समर्पित कार्गो उड़ानों को संचालित करने की ज़िम्मेदारी भी दी गई है।
इन उड़ानों से संबंधित सार्वजनिक जानकारी www.esahaj.gov.inlifeline_udan/public_info पर प्रतिदिन अपडेट की जाती है। इस पोर्टल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre) और नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) द्वारा विकसित किया गया है।
ग़ौरतलब है कि वर्तमान में ऑपरेशन लाइफलाइन उड़ान के तहत मेडिकल कार्गो द्वारा एक दिन में 108 टन माल की आवश्यक आपूर्ति की जा रही है।