skip to Main Content

सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे में 30 हज़ार की बढ़ोतरी की

Saudi Arabia increases India's hajj quota by 30 thousand to 2 lac

सऊदी अरब द्वारा भारत के हज कोटे (hajj quota) में 30,000 की बढ़ोतरी करते हुए अब इसे 170,000 से बढ़ाकर 200,000 प्रतिवर्ष कर दिया गया है। इसके साथ ही मक्का, सऊदी अरब में वार्षिक इस्लामिक तीर्थ यात्रा ‘हज’ के लिए अधिकाधिक भारतीय मुस्लिम जा सकेंगे।

ग़ौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल महिलाओं को बिना ‘मेहरम’, अर्थात् पुरुष साथी के बिना, हज पर जाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद करीब 1,300 महिलाएं अकेली हज यात्रा पर गई थीं। इन्हें ‘लॉटरी सिस्टम’ से भी छूट दी गई थी।

☞ इसे भी पढ़ें: Salman Khan to opt for surrogacy to become a dad???

मुख्य बिंदु

  • जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंच प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के साथ व्यापार और निवेश, ऊर्जा सुरक्षा तथा आतकंवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने के मामले पर भी चर्चा की।
  • दोनों नेताओं प्रधानमंत्री मोदी और प्रिंस सलमान ने पर्यटन, विमान सेवाएं बढ़ाने पर चर्चा की और दोबारा मुलाकात करने पर भी सहमती जताई।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार तथा निवेश, ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की।
  • दोनों देशों की सरकारें सामरिक साझेदारी के लिए सहमत व्यक्त की।
  • इस दौरान प्रिंस सलमान ने प्रधानमंत्री मोदी को इस साल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथियों में से एक बनने के लिए भी आमंत्रित किया।
  • पिछले साल सऊदी अरब ने हज कोटे में 5000 की बढ़ोतरी की थी।

G-20 शिखर सम्मेलन में उठाया मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका (Osaka) में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से इतर 28 जून, 2019 को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान (Mohammed-bin-Salman) के साथ बातचीत में इस मुद्दे को उठाया था। जिसके बाद सऊदी अरब की ओर से यह घोषणा की गई। दोनों नेताओं की बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि सऊदी अरब द्वारा भारत का हज कोटा 170,000 से बढ़ाकर 200,000 सालाना कर दिया गया है।

☞ इसे भी पढ़ें: विश्व की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना कालेश्वरम (KLIP) का उद्घाटन

पाकिस्‍तान की अपेक्षा भारत के कोटे में दोगुनी बढ़ोतरी

सऊदी अरब द्वारा भारत के हज कोटे में इस बार पाकिस्‍तान की अपेक्षा दोगुनी वृद्धि की गई है। जहाँ पाकिस्‍तान का हज कोटा इस बार 184,210 से बढ़ाकर 2 लाख किया गया गया है। वहीं भारतीय मुसलमानों के लिए कोटे में 30000 की वृद्धि की गई है। पाकिस्तान से इस बार 15,790 अधिक हज यात्री मक्‍का जाएंगे। इस साल से भारत और पाकिस्‍तान से बराबर-बराबर (2-2 लाख) हज यात्री मक्‍का मदीना जाएंगे।  

भारत के हज कोटे (hajj quota) में वृद्धि

सऊदी अरब द्वारा इस बार भारत का हज कोटा प्रति वर्ष 1 लाख 70 हज़ार से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है। गत वर्ष सऊदी अरब द्वारा भारतीय मुसलमानों के लिए हज कोटे में 5 हज़ार की बढ़ोतरी की थी। वर्ष 2017 में बढ़ोतरी का यह आंकड़ा 35,000 था। ध्यातव्य है कि 2012 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के दिए फैसले के बाद पिछले साल सरकार द्वारा दी जाने वाली हज सब्सिडी को हटा दिया गया था।

☞ इसे भी पढ़ें: अरविंद कुमार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top